• Thu. Nov 28th, 2024

कांग्रेस पार्टी को नैना देवी विधान सभा से भाजपा को लीड आएगी : रणधीर शर्मा

Byjanadmin

May 5, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को नैना देवी विधान सभा से भाजपा को लीड आएगी।आज राजपुरा व कोठीपुरा पंचायत का दौरा करते उन्होंने बताया कि भाजपा मोदी के नेतृत्व और सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किये विकास कार्यों पर वोट मांग रही है। उन्होंने कहा की अनुराग ठाकुर जीत का चौका लगायेंग वहीं रामलाल ठाकुर हार का छक्का।उन्होने कहा है कि अनुराग ठाकुर ने संसद में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है अपने संसदीय क्षेत्र के लिए बड़े बड़े प्रोजेक्ट लाये। केंद्र में भाजपा की सरकार होते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा व अनुराग ठाकुर के प्रयासों से कोठीपुरा में एम्स जैसा संस्थान बंदला में हाइड्रो इंजिनीरिंग कॉलेज इनकी प्रमुख देंन है।वहीं इन्होंने खेलो के लिए बिलासपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाया। रणधीर शर्मा ने कहा भनपुल्लि बिलासपुर के लिए लाइन एक सपना था जो कि सांसद अनुराग ठाकुर ने इसे पूरा किया है। सांसद के प्रयासों से 6769 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है।एक सांसद होने के नाते से अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ काम किये है ।सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा चला कर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा की है।वो भारत वर्ष में पहले सांसद है जिन्होंने सांसद स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है। वहीं नशे से बचने के लिए खेल महाकुंभ की शुरुआत की। उन्होंने कहा देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नही है। देश में मोदी लहर पिछली बार से बहुत ज्यादा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी साफ दिख रही है । सांसद अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता से कांग्रेस घबरा गयी है और श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में अनापशनाप बयानबाजी पर उत्तर आयी है।उन्होंने अपनी विधान सभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कांग्रेस के इन बातों पर ध्यान न दे और भाजपा के पक्ष में मतदान करके अनुराग ठाकुर को संसद भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करें।भाजपा ने हमेशा विकास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *