• Thu. Nov 28th, 2024

क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने अनुराग ठाकुर को दिया समर्थन

Byjanadmin

May 5, 2019

हमीरपुर में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार ने की घोषणा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर का समर्थन करेगा । हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों का यह आम सहमति से निर्णय है कि अनुराग ठाकुर को समर्थन दिया जाए ।उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में क़रीब पाँच हज़ार लोग अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़े हैं तथा ये सब भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मीडिया से बात करते हुए ऋषिपाल सिंह परमार ने कहा कि हमीरपुर में रविवार को प्रदेश के तीन जिलों की बैठक रखी गयी है जिसमें दिल्ली से भी पदाधिकारी भाग लेने के लिए आए । बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षत्रिय समाज को संगठित करने तथा लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की भूमिका पर चर्चा की गयी । उन्होंने कहा कि अन्य सीटों पर भी जो उम्मीदवार देश हित व समाज हित की बात कर रहे हैं , क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट उसी उम्मीदवार का समर्थन कर रहा है। अनुराग ठाकुर को ही समर्थन देने के सवाल पर ऋषि पाल सिंह परमार ने कहा कि क्षत्रिय महासभा देश में अन्यत्र स्थानों पर भी क्षत्रिय प्रत्याशियों को अपना समर्थन दे रही है हालांकि यहां पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी क्षत्रिय प्रत्याशी मैदान में है लेकिन क्षत्रिय महासभा उन्हें समर्थन नहीं दे रही जिसका एक प्रमुख कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव मेनिफेस्टो में घोषणा की है कि वह देशद्रोह के कानून को खत्म करेंगे। ऋषि पाल सिंह ने कहा क्षत्रिय वह लोग होते हैं जिन्होंने सदियों से इस देश के खातिर अपने प्राणों की आहुति दी है भारतवर्ष के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्षत्रिय कभी उस व्यक्ति या उस राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर सकता जो देशद्रोहियों को शह देने की बात करें। यही कारण है अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में अनुराग सिंह ठाकुर का समर्थन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए पूरे विश्व भर में भारत को नहीं पहचान नया सम्मान मिला है। देश के दुश्मन अब भारत के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से पहले सौ बार सोचता है क्योंकि भारत को एक ऐसा प्रतिनिधित्व बीते 5 वर्षों मिला था जो दुश्मनों को डराना भी जानता था और उन्हें घर में घुसकर उन्हें मारना भी जानता था। इस अवसर पर ऋषिपाल सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, नवदीप कटोच राष्ट्रीय महामंत्री, वीणा पठानिया प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल, शिवनी ठाकुर युवा राष्ट्रीय महासचिव महिला, सचिन ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष हमीरपुर, संदेश ठाकुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हमीरपुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *