• Thu. Nov 28th, 2024

गांधी परिवार के प्रति नरेंद्र मोदी का बेहूदा ब्यान उनकी घटिया मानसिक संकीर्णता : रामलाल ठाकुर

Byjanadmin

May 6, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिस गांधी परिवार ने अपने परिवार की तीन पीढ़ियां देश पर कुर्बान कर दी हो और व्यक्ति ने देश के ग्रामीण विकास व देश के युवा वर्ग को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई हो उसके प्रति नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाने वाला बेहूदा ब्यान उनकी घटिया मानसिक संकीर्णता का परिचायक है यह बात रामलाल ठाकुर ने ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के बणे दी हट्टी (शिवपुर),लोहरली, मावा सिंधियां, ओयल, देओली, अंबोया, चलेट, गगरेट में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की देश को आजाद कराने में शून्य भूमिका रही हों उस पार्टी के मुखिया का ऐसा व्यक्तव्य देना उसके अल्पज्ञान को दर्शाता है। जिसका जवाब जनता वोट के माध्यम से देगी। उन्होंने भाजपा नेताओं से एक सवाल पूछा है कि वो बताये उनके परिवार में से कितने लोगों ने देश सेवा के लिए कुर्बानी देते शहादत पाई हो। नरेंद्र मोदी को सपने में भी गांधी परिवार ही नजर आता है अपनी पार्टी की दुर्गति देख रोज अनाशनप ब्यानबाजी में लगे है।
उन्होंने अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में विकास करने में असफल रहे है कहीं कहीं हर विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास के फट्टे तो नजर आते है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई भी बड़ी उपलब्धि उनके नाम नही रही है। उन्होंने प्रेदश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सबसे नाकाम मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश अनेक समस्याओं से जूझ रहा है जनता की किसी भी समस्या पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास को नए पर लग गए हैं बयान को लेकर रामलाल ठाकुर ने कहा कि विकास को इतने बड़े पर लगे है कि विकास उड़ कर ना जाने कहाँ चला गया। उन्होंने कहा कि जुमलों और जनता को गुमराह करके विकास नही करवाया जा सकता उसके लिए कार्य करने का जज्बा होना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, ऊना के विधायक सतपाल रायजादा, पूर्व सीपीएस व राकेश कालिया व् जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पराशर पर अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *