जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा नेता व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल ने कहा है कि शरीर के किसी एक अंग से बाधित व्यक्ति को दिव्यांग शब्द की संज्ञा देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी संवेदनशीलता प्रकट करते हुए उन्हें सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशीलता प्रधानमंत्री का आज कांग्रेस वाले अपशब्दों का प्रयोग करते हैं जो अत्यंत निर्दनीय है। सहजल ने सोलन से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि एडिप योजना के लहत पूरे देश में 7800 से अधिक शिविर आयोजित किए गए जिसमें 12 लाख 40 हजार दिव्यांगाजन को 737 करोड़ 51 लाख रूपए का लाभ हुआ है। इस दौरान 6 गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड स्थापित किए गए हैं। सहजल ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्वालियर में 170 करोड़ रूपए की लागत से एक दिव्यांगता खेल कंेद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग के कौशल विकास के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना शुरू की गई जिसके तहत 266 संगठन प्रशिक्षण भागीदारों के रूप में सूचीबद्ध किए गए है। सहजल ने बताया कि वर्ष 2014-15 से एक लाख 58 हजार 468 दिव्यांगजन के कौशल प्रशिक्षण के लिए 174 करोड़ 48 लाख रूपए की सहायता अनुदान जारी किया गया है। सहजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के दर्द को समझाा है उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए जो कि आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया। सहजल ने कहा कि पहली बार इस समुदाय के लिए 95 हजार करोड़ रूपए का बजठीय प्रावधान किया गया है जो अब तक का सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक, हर वर्ग, हर समुदाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। इस लिए प्रदेश में जनता भाजपा के चारों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने वाली हंै।