अवेहलना करने वाले विद्यालय के विरूद्ध की जाएगी कड़ी कारवाई
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
-उपायुक्त विवेक भाटिया ने समस्त निजी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की सुरक्षा करना सुनिश्चित बनाएं तथा पूर्ण तत्परता और सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटनाओं को घटने से रोका जा सके। उन्होंने समस्त विद्यालयों के मुखियों को निर्देश दिए हैं कि वे माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की अक्षरशः एवं प्रभावी रूप से अनुपालना करें। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ निजी विद्यालय बच्चों की सुरक्षा से सम्बन्धित निर्धारित दिशा निर्देशों की अनुपालना नहीं कर रहें हैं जिससे अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों की लापरवाही के कारण कोई भी अनहोनी घटना ना घटित हो इसके लिए उन्होंने समस्त निजी स्कूलों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों से कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालना करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्कूलों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि स्कूल द्वारा चलाए जा रहे वाहनों में बच्चे सुरक्षित रूप से निर्धारित गंतव्य तक पहुंचाए जा रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही के चलते स्कूल बस स्टाफ किसी भी प्रकार के हादसे को निमंत्रण ना दे, इसके लिए पूर्ण रूप से संवेदनशील रहें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी विद्यालय बच्चों की सुरक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना करते हुए पाया गया तो सम्बन्धित विद्यालय के विरूद्ध कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।