जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब सी० बी० एस० ई० का दसवीं परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। एक बार फि र से स्कूल के छात्रों ने यह दिखा दिया कि मेहनत और जज़्बे से जीत हासिल करने से काई नहीं रोक सकता। हैप्स के लिए ये बड़े गर्व का विषय है कि दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 05 छात्र ९५% से अधिक अंकों के साथ वहीं 27 छात्र 90% से अधिक अंकों के साथ 43 छात्र 85% से अधिक एवम् 58 छात्र ८०% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा ईशिता चोपड़ा ९६.२% के साथ प्रथम, अमेया चौहान ९५.४% अंकों के साथ दूसरे तथा शैवी,आस्था ठाकुर तथा रूपिल कानुनगो ९५% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आरूषी चौधरी ९४.८% , रशिका ९४.४%, निखिल ठाकुर ९४.४%, हर्ष शर्मा ९४%, सिया डोगरा ९४%, ग्रेसी कौशल ९३.८% , सोफि या ठाकुर ९३.८%, सुभांगी सिंह ९३.४%, अन्नन्या डोगरा ९३.२% , अर्षी वर्मा ९३%, गारगी कौशल ९२.८%, ध्रु्रविका कतना ९२.८%, देवांशी शर्मा ९२.२%, अजय ठाकुर ९२.२%, रोबिन ९२%, वंशिका ९१.४%, स्वस्तिका राजपूत ९१%, अंशुल ९०.६%, वंश वंर्धन ९०.४%, कनिष्का ९०.४%, अर्जित ठाकु र ९०% एव देवांश सेहगिल ने ९०% अंक हासिल किये। चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल, सह चेयरमैन श्रीमती सी० पी० लखनपाल, निदेशक ई० पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल व प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा, अकादमिक समन्वयकों ने सभी अव्वल छात्रों, उनके अभिभावकों व सम्बंधित अध्यापकों श्री मती कंचन लखनपाल, श्रीमती मनीषा मरवाहा, श्रीमती सोनिका शर्मा, श्री सुधीर वशिष्ठ, श्री रोबिन शर्मा, श्रीमती शैली ठाकुर, श्रीमती नविता चौहान, श्री जिम्मी, श्रीमती रेणु शर्मा व उर्मा शर्मा को हार्दिक बधाई दी।