• Thu. Nov 28th, 2024

नई प्रतिभा को मंच पे लाना जरूरी है : भूमिका बक्शी

Byjanadmin

May 6, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
त्रिवेणी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा बृज विहार, श्री शिव मंदिर डबल स्टोरी में कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता और गीत संगीत प्रतियोगिता दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया
चित्रकला प्रतियोगिता को 4 वर्गों में बांटा गया कक्षा 1 से 3 तक ग्रुप बी कक्षा 4 से 6 तक और कक्षा ग्रुप सी कक्षा 7 से 9 तक और ग्रुप डी कक्षा 10 से 12 तक चित्रकला प्रतियोगिता में जज के रूप में आए चित्रकार लक्ष्मण और बाल चित्रकार दीक्षांत कुमार और गीत संगीत प्रतियोगिता के जज कुमार जोग, स्वाति रंघावा ने इस प्रतियोगिता में आए बच्चों की पेंटिंग और आवाज़ को काफी सराहा और बच्चों ने लोकतंत्र के ऊपर जो चित्र बनाया और अपनी कलम कुची द्वारा जो मैसेज दिया उसके बारे काफी सराहना की चित्रकला प्रतियोगिता में पूर्वी सक्सेना भविष्य नगर सोनू कुमार मिश्रा और राहुल कुमार ने बाजी मारी और गीत संगीत प्रतियोगिया मे निखिल सिंह और प्रतीक कुमार ने बाजी मारी। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को जो विषय दिए गए थे उस पर बच्चों ने बहुत थी सुंदर चित्रकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लोकतंत्र, सेव वाटर आदि विषय पर बच्चों ने बहुत सुंदर पेंटिंग बनाई और समाज को एक मैसेज दिया। संस्था अध्यक्ष भूमिका बख्शी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं हम आगे भी करते रहेंगे जिससे कि समाज को क्योंकि पहले के समय में प्रतिभा को मंच पर लाने के अवसर बहुत कम होते थे मैं अपनी और अपनी संस्था के माध्यम से आगे की युवा पीढ़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहती हूं । संस्था अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के सफल होने के लिए राजेश, शिवम चोपड़ा, अनिल ठाकुर और पूरी टीम को धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *