• Thu. Nov 28th, 2024

बिलासपुर, घुमारवीं झंडुता और श्री नैना देवी जी में लोक सभा चुनाव के लिए तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया द्वितीय चरण का पूर्वाभ्यास

Byjanadmin

May 6, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
-संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में सामान्य लोक सभा चुनाव-2019 के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पन करवाने के दृष्टिगत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 48-बिलासपुर के अन्र्तगत पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए द्वितीय चरण का पूर्वाभ्यास लूहणू मैदान बिलासपुर में आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास में लगभग 900 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम सदर बिलासपुर प्रियंका वर्मा ने मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करके सभी प्रकार के संदेह दूर कर लें। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रश्नोतरी द्वारा मतदान से सम्बन्धित ज्ञान की परीक्षा भी ली।
इलैक्शन कानूनगो विपिन धीमान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट की विस्तार से जानकारी दी तथा मतदान दिवस के दौरान विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर योगेश भट्टी द्वारा पोल डे मैनेजमैंट सिस्टम की विस्तार से जानकारी दी तथा सभी पीआरओ से आग्रह किया कि मतदान दिवस पर दो घंटे वाली रिेपोर्ट को कैसे आॅनलाईन किया जाएगा। इस अवसर पर इलैक्शन डियूटी सर्टीफिकेट भी वितरित किए गए तथा आगामी डियूटी के आदेश भी वितरण किए गए और समस्त पीआरओ, एपीआरओ और पीओ ने अपने हाथों से ईवीएम का प्रशिक्षण भी लिया। प्रशिक्षण शिविर में सभी सैक्टर आफिसर और मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार 47-घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र का द्वितीय चुनाव पूर्वाभ्यास का प्रशिक्षण शिविर स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आयोजित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के लिए तैनात सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को विभिन्न चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में और ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में तथा इनके प्रयोग करने का गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के लगभग 470 पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों तथा सैक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी विघान सभा क्षेत्र-46 झंडुता ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडुता विधान सभा क्षेत्र में लोक सभा चुनाव के लिए तैनात सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को राजकीय कालेज झंडुता में विभिन्न चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में और ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कर्मचारियों व अधिकारियों की विभिन्न शंकाओं को भी दूर किया गया। इस अवसर पर डियूटी मे तैनात लगभग 564 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इसी प्रकार 49- श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र में सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के लिए फोरेस्ट रेस्ट हाऊस स्वारघाट में विभिन्न चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में और ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *