• Thu. Nov 28th, 2024

मुख्य सचिव ने आवासीय आयुक्त कार्यालय से सम्बन्धित मुद्दों पर की बैठक

Byjanadmin

May 6, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त, हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के कार्यालय से संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने के निर्देश दिए और उनके द्वारा उठाए गए सरे मुद्दों को सुना। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में आवासीय आयुक्त के कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू ने मुख्य सचिव को आवासीय आयुक्त कार्यालय को प्रभावी बनाए जाने के सम्बन्ध में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के बारे में अवगत करवाया और आश्वासन दिया कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में मेहमानों को आरामदायक व बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जाएंगी। उन्होंने आवासीय आयुक्त कार्यालय के वाहनों की निर्धारित संख्या बढ़ाने और पुराने वाहनों को बदलने के साथ-साथ आवासी आयुक्त कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए चालकों व अन्य महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भरने का भी आग्रह किया।
बैठक में हिमाचल सदन में नए खण्ड के निर्माण, हिमाचल भवन और सदन के नवीनीकरण और आवासीय आयुक्त कार्यालय के आधुनिकीकरण की योजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में वाई-फाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं क्योंकि इस सुविधा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। बैठक में उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन, लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम व आवासीय आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *