• Thu. Nov 28th, 2024

मोदी के नेतृत्व में देश हर ज़ख़्म का बदला लेने में सक्षम : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

May 7, 2019

5 वर्षों में देश के अंदरूनी शहरों में कोई बम धमाका नहीं

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को सुरक्षित बताते हुए भारत पर बुरी नज़र डालने वाले हर दुश्मन देश को करारा जवाब मिलने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा”आज हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वपटल पर एक नए भारत की परिभाषा गढ़ रहा है।प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है और इस बात को आज हर देश्वासी महसूस कर रहा है।अपनी सीमाओं पर मज़बूती से डटे रहने की इच्छाशक्ति हो या दूसरे देश में घुस कर आतंकियों का सफ़ाया कर मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्दता देश के सामने रखी है।भारत की सशक्त विदेश नीति के आगे चीन को हार मानना पड़ा और डोकलाम से अपनी सेना हटानी पड़ी।उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक के ज़रिए मोदी सरकार ने दुश्मन देश में घुस कर उसे सबक सिखाया है।मोदी सरकार देश को दिए हर ज़ख़्म का बदला लेने में सक्षम है,पहले दुनिया में दो ही देश थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे,एक अमेरिका और दूसरा इजरायल इन देशों की सूची में हमारे महान देश भारत का नाम दर्ज कराने का काम मोदी सरकार ने किया है।हम सब एक बदलते भारत के इस स्वर्णिम दौर के गवाह हैं जब पूरा विश्व भारत की इन कार्यवाहियों के समर्थन में खड़ा है” आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”देश में सरकारें पहले भी रहीं हैं मगर आतंकवाद और विदेश नीति पर एनडीए सरकार जैसा विजन देने में वो असफल रहे।पहले आए दिन देश के बड़े शहरों में बम धमाकों में लोगों की जान जाने की ख़बरों से अख़बार भरे रहते थे वहीं पिछले 5 सालों में देश के अंदर किसी भी बड़े शहर में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है।ये हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की जीत है।अब कोई भी भारत को आँख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचता है।आप याद कीजिए, 2014 से पहले भारत किस स्थिति में था।आए दिन कभी पुणे में कभी मुंबई में कभी काशी में तो कभी अयोध्या में बम धमाके होते थे और तब की कांग्रेस की सरकार क्या करती थी? उनकी सरकार दुनियाभर में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी।आज हर आतंकी को पता है कि अगर देश के किसी हिस्से में बम धमाका किया,तो मोदी सरकार उन्हें पाताल में भी खोजकर सज़ा देगी।मोदी सरकार के निर्देश पर सेना द्वारा चलाए जाए ऑपरेशन का ही असर है कि आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडर समेत सिर्फ़ पिछले वर्ष से अब तक 300 से अधिक आतंकवादी ढेर किए गए हैं,और ये सिलसिला बिना रुके जारी है। इससे पहले वर्ष 2017 में 200 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई थी।मोदी सरकार के सख़्त रवैए के चलते घाटी में सेना के ऊपर पत्थरबाज़ी की घटनाओं में 90 प्रतिशत तक की कमी आई है। श्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के झंडूता विधानसभा में स्थानीय विधायक श्री जीतराम कटवाल के साथ एक दर्जन से ज़्यादा जनसभाएँ की।इस दौरान दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेष प्रवक्ता एवं श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर षर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेषा षहीदों के नाम पर राजनीति की है। आज कल्लर पंचायत के गॉव कोट,तुन्नु,मुहाऐं व तलसरी में नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रत्याषी षहीदों के नाम पर हमेषा उल्टी – सीधी ब्यानबाजी करते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले मैहथी पंचायत के गॉव खुई के लिए अनुराग ठाकुर द्वारा सांसद निधि से निर्मित षहीद राईफलमैन ज्ञानसिंह सम्पर्क सडक की उदघाटन पटिटका को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा तोड दिया गया। इस कृत्य से पता चलता है कि कांग्रेस के लिए षहीदों के प्रति कितनी हमदर्द है। श्री षर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेषा झूठी घोशणाऐं करने में महारत हासिल की है। कॉग्रेस ने 60 वर्श तक देष को लूटा है जबकि नरेन्द्र मोदी अपने देषसेवा के कारण आज भारतवर्श कों विष्वगुरू बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पॉच साल में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। देष का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने अनेक विकासषील व जनहित योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा है जिनका लाभ लोगों को मिलने लगा है। श्री रणधीर षर्मा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति के भी खिलाडी हैं। जिस तरह उन्होने क्रिकेट की पिच पर चौके लगाऐ उसी तरह राजनीति की पिच पर भी चौका लगाऐंगे। उन्होने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री व अनुराग ठाकुर ने हर पंचायत में अपनी सांसद निधि से विकास कार्य करवाए हैं। एम्स ,मैडीकल कॉलेज, पी0जी0आई0 सेैटेलाइट सैन्टर, ट्पिल आई0टी0 ,रेलवे लाईन, हाइड्र्ोइंजीनियरिंग आदि महत्वपूर्ण प्रौजैक्ट लाकर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। भाजपा ने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा वो भी करके दिखाया है। इसलिए देष की जनता ने नरेन्द्र मोदी को पुन‘ः प्रधानमन्त्री बनाने का मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *