विकास के नाम पर एक ईंट तक नही लगाई
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से हमेशा सौतेला व्यवहार करते हुए विकास के नाम पर एक ईंट तक नही लगाई । यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने जिला मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गद्दी धार, टीहरा, घरबासडा,पीपली, जोडन, खैलग लौगणी, भड्यार, मण्डप, लुधियाना (पैहड़), बरोटी, बनाल, बहरी, सिद्धपुर, स्योह, तनहेड आदि में जन सम्पर्क अभियान के तहत अनेक नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला मंडी के इस विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार किया जाएगा। ताकि क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास पहुंच सके। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार भी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार कर रही है क्षेत्र को मंत्री पद तो दे दिया लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि 15 साल तक अनुराग ठाकुर सांसद रहने के बावजूद व बार बार धर्मपुर को मंत्री पद दिए जाने के बावजूद आज भी इस क्षेत्र कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने में नाकाम रहे है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को अपनी पेंशन लेने के लिए कई कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की इस बड़ी समस्या को प्राथमिकता के आधार हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने क्षेत्र के विकास को दरकिनार करते हुए मात्र क्रिकेट की तरजीह देते हुए अपने घर को भरने का काम किया। क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए रोजगार के कोई रास्ते नही तलाशे गए। युवा वर्ग रोजगार के लिए दर दर भटकते फिर रहे हैं। इस मौके पर प्रदेस कांग्रेस के सचिव चंद्र शेखर व् अन्य लोग मौजूद थे।