• Thu. Nov 28th, 2024

नयना देवी के स्टेडियम में एक बार फिर से होगा 21 लाख का इनामी विशाल तीन दिवसीय दंगल

Byjanadmin

May 7, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हर वर्ष की भाँती इस बार भी विशव विख्यात तीर्थस्थल श्री नयना देवी के स्टेडियम में एक बार फिर से 21 लाख का इनामी विशाल तीन दिवसीय दंगल आज से मन्दिर न्यास के स्टेडियम में होगा ! इस विशाल दंगल को सफल बनाने के लिए दंगल कमेटी एवम पूरा पुजारी वर्ग व्यापार मंडल तथा कर्मचारी वर्ग जुट गया है इस विशाल दंगल में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब हरियाणा यु पी दिल्ली सहित अनकों राज्यों से नामी ग्रामी पहलवान अपना जोहर दिखाएँगे ! दंगल कमेटी के संयोजक पालू व श्याम किशोर ने बताया कि 15 मई को सवाल कार्यक्रम धूमधाम से होगा तथा इसमें नयना देवी के सभी स्थानीय वरिष्ठ लोग व दूकान दार भाग लेंगे तथा लखदाता की पूजा अर्चना करेंगे तथा रात को नयना देवी मन्दिर के स्टेडियम में बिलासपुरी धाम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी क्षेत्र के लोग तथा मेहमान आमंत्रित किये गए है तथा सभी लोग बिलासपुरी धाम का आनंद लेंगे ! ज्येष्ठ वीरवार को ओपन कुश्तियों का आयोजन होगा तथा अलग अलग कैटेगरी में विजेता पहलवान को उचित राशी इनाम के तौर पर दिया जाएगा ! इस दौरान जहाज द्वारा स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया जाएगा ! संयोजक पालू ने बताया कि कुश्तियों का मुख्य केंद्र 17 तारीख रहेगा जिसमें केवल आमत्रित पहलवान ही भाग ले सकेंगे इस दौरान आलम गीर दुमछेडी रोनी खन्ना बहादुरगढ़ कैथल चीका दिल्ली जम्मू लालियाँ कहाली अजनाला मोहीवाल मगरोड चमकौर साहिब बाबा फ्लाई बाग्वानियाँ 7 स्टार हमीरपुर अखाड़ों से पहलवान अपनी कुश्तियों का जौहर दिखाएँगे ! इस दंगल में साबा कोहली हितेश काला दिल्ली तथा अजय वारन तथा विनिया अमीन जम्मू भूपिंदर अजनाला तथा नवनीत पटियाला विक्की चण्डीगढ़ तथा हर्मन आलमगीर बाज रौणी तथा लाली मंचौन्ता मनीष दुमछेडी तथा भोला अटारी मुकेश मंडी तथा गुरजीत मंगरोड़ नामी गरमी पहलवान भाग लेंगे ! इस दंगल का गाँव गाँव में प्रचार किया जा रहा है इस दंगल में प्रमुख पहलवान भूपिंदर अजनाला, विक्की चंडीगढ़, गन्नी होशियारपुर, विशाल नूरपुर ,अभिनायक यु पी, सुनील जीरक पुर ,पंकज राणा दिल्ली, प्रदीप चीक्का ,पपू नयना देवी ,के अतिरिक्त बड़े बड़े नामी अखाड़ों से पहलवान कुश्ती का जोहर दिखाएँगे ! दंगल में संत बाबा डागू वाले महाराज भी आयेंगे तथा अपना आशीर्वाद दंगल कमेटी को देंगे इस दंगल के संयोजक राम पाल ने बताया कि 15 मई को सवाल कार्यक्रम होगा जो कि मंदिर न्यास की धर्मशाला में होगा फिर एक परिक्रमा नगर की होगी जिसमें नयना देवी के सभी लोग पूजा एवम चूरी आदि का भोग लगायेंगे फिर कुश्तियों का दो दिन का दौर होगा जिसमें विजेता पहलवानों को अच्छी इनामी राशी दी जायेगी ! दंगल को सफल बनाने के लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं तथा ज्येष्ठ वीरवार को दंगल का आगाज होगा !गौर हो कि पूर्व में नयना देवी का विशाल दंगल
प्रमुख दंगलों में से गिना जाता था परन्तु पहाडी खिसक जाने से दंगल को कुछ वर्षों के लिए स्थगित किया गया परन्तु अब फिर से दंगल को सफल बनाने के लिए पुजारी वर्ग व्यपारी वर्ग तथा कर्मचारी वर्ग ने सामूहिक तोर दंगल करवाने का निर्णय लिया गया ! राम पाल ने बताया कि इस दंगल को अब से हिमाचल के सभी अच्छे दंगलों में गिना जायेगा तथा पहली बार यह दंगल तीन दिनों तक चलगी उन्होंने सभी लोगों से पहलवानों से दंगल में पहुँचने का आग्रह किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *