घुमारवीं स्थित वजह वार्ड के सामुदायिक भवन में मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ब्राह्मण सभा जिला बिलासपुर ने भगवान परशुराम जयंती उत्सव घुमारवीं स्थित वजह वार्ड के सामुदायिक भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया । सभा के जिलाध्यक्ष पंडित सीताराम शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित भगवान परशुराम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए तथा उनकी पूजा-अर्चना की । बाद में जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में भगवान परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक महान राष्ट्र भक्त तथा सनातन धर्म अवतारी योद्धा थे । उन्होंने अन्याय के विरुद्ध हमेशा संघर्ष किया तथा आततायिायों का संघार करके धर्म की स्थापना की । जिलाध्यक्ष पंडित सीताराम शर्मा ने वर्तमान जाति आधारित आरक्षण को भी आर्थिक आधार पर करने की पैरवी की । तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति क्रूरता निवारण अधिनियम का सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय 20 मार्च 2019 के अनुसार सरलीकरण करने का सरकार से अनुरोध किया ताकि किसी निर्दोष को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करते हुए सजा न भुगतनी पड़े । इस अवसर पर उत्तम चंद शर्मा, पंडित हीरालाल, डॉक्टर के के भारद्वाज, विद्यासागर शर्मा, राजेश गर्ग, हरदेव शर्मा, रामलाल शर्मा तथा विजय शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस समारोह में श्याम लाल शर्मा, सुंदर लाल डोगरा, जगदीश गौतम, हरिराम शर्मा, विशंभर शर्मा, ओमप्रकाश, चमेल सिंह, डॉ रमेश शर्मा व रूपलाल शर्मा भी उपस्थित रहे।