• Thu. Nov 28th, 2024

परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना

Byjanadmin

May 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बिलासपुर की घुमारवीं और बिलासपुर इकाई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना किया।यह जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे हिमाचल में विभिन्न माँगो को लेकर आज पूरे प्रदेश में विभिन्न इकाईयों में धरना कर रही है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की विभिन्न मांगों में शामिल हैं )रूसा सिस्टम में छात्रों को रिवैल्युशन तथा री चैकिंग भरने की सुविधा दी जाए। पासिंग परसेंटेज 45% से घटाकर 40% की जाए। छात्रों को असेसमेंट रिवाइज़ करने की ऑप्शन दी जाए। पेपर चेकिंग प्रक्रिया में आ रही अनियमितताओं को सुधारा जाए। यदि कोई अध्यापक पेपर चेकिंग में कोई लापरवाही करता है तो उसके ऊपर जवाबदेही सुनिश्चित की जाए तथा कार्यवाही की जाए। किसी निजी कम्पनी को विश्वविद्यालय साइट का पोर्टल देने की बजाए विश्वविद्यालय का अपना डेटा सेंटर खोला जाए। रिवैल्युशन तथा री चैकिंग के परिणाम 15 दिनों के भीतर निकाले जाएं। रूसा के अंतर्गत परीक्षा परिणामों को समय पर घोषित किया जाए। विश्वविद्यालय के अंतर्गत शिक्षक व गैर शिक्षक पदों को जल्द भरा जाए। ताकि परीक्षा परिणाम समय पर निकाले जा सकें। विद्यार्थी परिषद के हमीरपुर विभाग के संयोजक शिवांश वर्मा ने बताया कि अगर प्रदेश विश्वविद्यालय छात्रों की मांगों को नहीं मानता है तो विद्यार्थी परिषद आम छात्रों को लेकर प्रदेश भर मे बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की गलतियों से आम छात्रों के भविष्य से खिलवाड हो रहा है जो बिल्कुल भी सहन नहीं किया जा सकता। इस धरने में इकाई अध्यक्ष राहुल ठाकुर, अखिल, निशित, अभिषेक, नेहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *