• Thu. Nov 28th, 2024

लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए राहुल समेत कई दावेदार : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

May 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी दिग्गज नेता ख्वाब में प्रधानमंत्री बन रहे हैं। लेकिन पांच चरण के चुनाव के बाद वे प्रधानमंत्री पद के लिए नहीं बल्कि असलियत लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता के लिए एक मात्र मुद्दा नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाना है। विपक्षी नेता यह मान चुके हैं कि उनका महामिलावटी गठबंधंन सरकार बनाने के आसपास तक नहीं पहुंचेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। यदि पिछली लोकसभा में शून्य सांसद वाली बसपा की मायावती, पांच सांसदों वाली समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, 34 सांसदों वाली ममता बनर्जी और 44 सांसदों के साथ राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो जनता उन पर सिर्फ हंस सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह विपक्ष का ठगबंधंन सिर्फ 23 मई तक टिकेगा। उसके बाद विपक्ष का नेता बनने के लिए उनमें मार-धाड़ शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सामने देश के विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कोई विजन नहीं है। पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने समाज के सबसे कमजोर वर्गाें के लिए जो योजनाएं शुरू की और जिनके नतीजे भी दिख रहे हैं, विपक्ष उन्हें रोकना चाहता है। यदि उज्ज्वला योजना रोक दी गई तो गरीब परिवारों की माताओं-बहनों को फिर से चूल्हे में लकड़ी जला कर रोना पड़ेगा। आयुष्मान भारत स्कीम बंद कर दी जाए तो गरीब लोग पांच लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज़ कहां से कराएंगे। सामान्य वर्ग के लिए पढ़ाई और नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण भी विपक्ष बंद कराना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता पाकिस्तान और जिहादी आतंकवादियों के साथ सख्ती किए जाने के खिलाफ हैं। ये लोग देश की सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक तथा पाकिस्तान पर हवाई हमलों के सबूत मांगते हैं। यही नेता देशद्रोही अफज़ल गुरू, याकूब मेनन तथा अन्य कश्मीरी आतंकवादियों के मानवाधिकारों का सवाल उठा कर सुप्रीम कोर्ट और मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हैं। इसलिए जनता से इन्हें सत्ता में बैठाने का खतरा कभी नहीं उठा सकती। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटें जिता कर जनता नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानंमत्री बनाने में अपना योगदान देगी। हिमाचल को मोदी सरकार से मिल रही आर्थिक सहायता राज्य के विकास के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए भाजपा को दिया गया एक-एक वोट नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *