भोरंज विधानसभा क्षेत्र की किसी भी पंचायत में सासंद निधि का कोई भी पैसा लगाने में असमर्थ
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर 12 सालों से भोरंज विधानसभा के लोगों को केंद्रीय विद्यानय और सांसद निधि के नाम पर गुमराह करते रहे हैं यह बात हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांव ब्लोखर,साहरबी, मनोह, जख्योख, सहमू, छत्र, जोह, डेरा, केहरवीं, टिकरी मिन्हासा आदि में जन सम्पर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर भोरंज विधानसभा क्षेत्र की किसी भी पंचायत में सासंद निधि का कोई भी पैसा लगाने में असमर्थ रहे है भोरंज में जितने भी विकास कार्य अब तक हुए है ये सब पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा की धूमल सरकार ने भी भोरंज क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया था जिसका फल उन्हें जनता अब आम चुनावों में देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अपनी हार सामने दिखाई दे रही है जिसके चलते बौखलाहट में उन्हें इस बात का इल्म नही रहता कि वह क्या बोल रहे है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर 12 साल तक विदेशों में घूमने में व्यस्त रहे क्षेत्र के विकास की जरा सी भी चिंता नहीं की जिसके चलते वो अपने हिस्से की पूरी सांसद निधि खर्च करने में नाकाम रहे है अब लोग ने ऐसे सांसद को बाहर का रास्ता दिखाने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा प्रदेश में पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में एक समान विकास कराया था लेकिन जब भी भाजपा की सरकारें बनी है उन पर क्षेत्रवाद की राजनीति हावी रही है जिसके चलते अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्य थम गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई अधिकतर योजनाओं के निर्माण कार्य या तो बन्द कर दिए गए है या फिर उनका निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में इस रवैये से काफी खफा है जिसका खामियाजा उन्हें लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया लेकिन जनता की सेवा की बजाए क्रिकेट में सेलेब्रिटी बन के घूमते रहे, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाना तो दूर लेकिन समस्याओं को उठाने में भी असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एम्स के विषय और केंद्रीय विश्वविद्यालय के विषयों पर बुरी तरह से फ्लॉप पाए गए है जबकि क्रिकेट की दलाली में बुकी तक उनके रिश्ते पाए गए हैं, लेकिन जनता अब जब जबाब मांग रही है तो इनको तथाकथित राष्ट्र भक्ति की याद आती है ।