• Thu. Nov 28th, 2024

जिले में पार्टी की गतिविधियों से रोजाना हाईकमान को अवगत करवाएंगे : बंबर ठाकुर

Byjanadmin

May 8, 2019

तीनों जिलों के अध्यक्षों को राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के स्पष्ट निर्देश

अपने जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500-500 लोगों को रैली में लाने का दायित्व निभाएंगे

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिलासपुर बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्हें विशेष हिदायत दी गई है कि वे जिले में पार्टी की गतिविधियों से रोजाना हाईकमान को अवगत करवाए तथा दैनिक फीडबैक दें। उन्होंने बिलासपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों को निर्देश अग्रेषित करते हुए कहा कि वे दिन भर की पार्टी से जुड़ी गतिविधियों का ब्योरा उन तक पहुंचाए ताकि वे पार्टी हाईकमान को अवगत करवा सके। उन्होंने कहा कि ऊना में दस मई को होने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की विशाल रैली को लेकर बीते कल ऊना में तीनों जिलों के जिलाध्यक्षों की बैठक ऊना में संपन्न हुई। इस बैठक पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल, सहप्रभारी गुरकीरत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से शामिल रहे। बंबर ठाकुर ने बताया कि तीनों जिलों के अध्यक्षों को बैठक में स्पष्ट निर्देश मिलें है कि वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए अपने जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500-500 लोगों को रैली में लाने का दायित्व निभाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी जी विस क्षेत्र से एक हजार लोग रैली में जाएंगे। बंबर ठाकुर ने कहा कि रैली दिवस की सुबह उनकी डयूटी बड़सर में लगाई गई है। जहां पर वे रैली में जाने वाली सभी गाडिय़ों व लोगों की विडियोग्राफी करवाकर तुरंत इसकी सूचना व्हाटसएप के माध्यम से मीडिया प्रभारी को प्रेषित करेंगे। बंबर ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाइकमान द्वारा उनको अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है तथा वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली को सफल बनाने के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर हर आम और खास व्यक्ति विश्वास कर रहा है तथा इसी विश्वास के दम पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूरे प्रदेश में विजयी होंगे। बंबर ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े तमाम अग्रणी संगठन कांग्रेस सेवादल , एनएसयूआई, कांग्रेस किसान सैल, एसीएसटी सैल, इंटक, पंचायती राज संगठन, महिला एवं युवा कांग्रेस तथा चारो ब्लाकों के अध्यक्ष इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *