जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान सैनिकों को उनके हक़ से दूर रखने और उन्हें अपमानित करने और भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में रहते हुए सैनिकों को उनका हक़ देने और उनके मान सम्मान को बढ़ाने के लिए हर सम्भव क़दम उठाने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा”देश के सैनिक हमारी आन बान और शान हैं।अपनी सेवाकाल के दौरान सैनिक देश के हितों की रक्षा के लिए पूरे जी जान से तत्पर रहते हैं इसलिए उनके मान-सम्मान का की चिंता करना हमारी ज़िम्मेदारी है।मगर पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सैनिकों को सम्मानित करना तो दूर अपमानित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।देश में सबसे ज्यादा दिनों तक कांग्रेस ने ही शासन किया, लेकिन कभी देश की सेना को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में कोई नीति नहीं बनाई। लड़ाकू विमान से लेकर हथियार बनाने तक या फिर हेलमेट से लेकर वर्दी तक के लिए हमारी सेना दूसरे देशों पर निर्भर रही जिसकी ख़रीद में भी कांग्रेस का ढुलमुल रवैया रहा।दिन-रात देश की रक्षा में जुटे रहने वाले हमारे जवानों को अपनी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए दस सालों तक तरसना पड़ा।लेकिन मोदी सरकार ने आते ही 1 लाख 85 हज़ार बुलेट प्रूफ जैकेट ख़रीद कर सेना को दे दिया।आज मोदी सरकार जल,थल,नभ में सेना को अत्याधुनिक बनाने के लिए कई बड़े रक्षा सौदों की मंज़ूरी दी है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”भाजपा सरकार ने सैनिकों के सम्मान के लिए वो हर सम्भव क़दम उठाए जिसके वो असल में हक़दार थे।फिर चाहे बात शहीद सैनिकों के शव को ससम्मान उनके घर तक पहुँचाना हो या फिर शहीदों के परिवार को गैस एजेंसी और पेट्रोल पम्प देने की हो,पूर्व प्रधानमंत्री श्र्ध्येय अटल जी ने सैनिकों का हर मोर्चे पर पूरा ख़्याल रखा।अटल जी की इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सैनिकों हितों का ना सिर्फ़ ख़्याल रखा बल्कि उनके सुख दुःख में हमेशा उनके साथ खड़े रहे।हर दिवाली घरवालों के साथ ना मना कर सीमा पर तैनात जवानों के साथ मना कर श्री नरेंद्र मोदीजी ने ये साफ़ संदेश दिया है कि देश के जवान ही उनका परिवार हैं।नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश के सैनिकों को जो तोहफे मिले, उसने सैनिकों और उनके परिवारों को न सिर्फ नौकरी में रहते हुए सुरक्षित किया, बल्कि नौकरी के बाद भी उनकी माली हालत को बेहतर बना दिया है। राशन से लेकर इन्श्योरेंस और मेडिकल तक की सुविधा में पिछले 5 साल में ऐसा गुणात्मक सुधार हुआ है कि सेना से जुड़े हर जवान और उस पर आश्रित हर इंसान को इसका फायदा हुआ है।पूर्वसैनिकों की वर्षों से लम्बित माँग वन रैंक वन पेंशन को मोदी सरकार ने मंजूर करके 4 किश्तों में पूरे पैसे देश के जवानों तक पहुँचा भी दिए”
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”इसके बावजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय नेता नेता सेना के शौर्य और स्वाभिमान से खिलवाड़ करने से बाज़ नहीं आते।जहाँ एक तरफ़ इनके राष्ट्रीय नेताओं ने सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहते हैं,सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा में एक ईंट शहीद के नाम जैसे कार्यक्रम पर प्रश्न खड़ा करते हैं।जनता के पैसे से बनने वाले शहीद स्मारक में भ्रष्टाचार होने की बात कहते हैं।अटल सरकार में संसद में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की परम्परा को 2004 में जैसे ही कांग्रेस के पास सत्ता आई तो सोनिया गांधी के आदेश से संसद में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम पर ही बैन लगा दिया गया।नतीजा रहा कि 2004 से लेकर 2009 तक भारत की संसद में कारगिल के बलिदानियों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई और न ही विजय दिवस मनाया गया।क्या जनता ऐसे लोगों को माफ़ करेगी जो सेना को बलात्कारी,गुंडा,हत्यारी,भ्रष्टाचारी कह कर उनका मनोबल तोड़ती है।
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नैनादेवी विधानसभा में प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा के साथ दर्जनों जनसभाओं को सम्बोधित किया।