बच्चों को मानव सेवा जैसे पुनीत कार्य की ओर प्रेरित करें
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
आज के परिवेश में आवश्यक है कि बच्चों को बाल्यावस्था से ही मानवता के प्रति संस्कारित करके सेवाभाव का उदय करें ताकि भविष्य की पौध को समाज में निर्धन, जरूरतमंद, पीड़ित लोगों की भलाई के लिए कार्य करने के लिए तैयार किया जा सके। यह बात अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसाइटी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने जिला स्तरीय विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर मानव सेवा की ज्योति सदैव विराजमान रहती है आवश्यकता है कि उस ज्योति को प्रज्जल्लित करके समाज के हित में भलाई अथवा मानवता का कार्य करके उसे प्रकाशमय बनाया जाए। उन्होंने समाज के सभी वर्गो से कहा कि यद्यपि नन्हें बच्चों को इस पुनीत कार्य की ओर प्रेरित करना अत्यंत कठिन चुनौती भरा कार्य है लेकिन अभिभावकों और प्रेरकों द्वारा किए जा रहे मानव सेवा के प्रति कार्यों से सीख लेकर ये बच्चे इस भावना को सुगमता से ग्रहण कर सकते हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रेडक्रास के इस सुअवसर पर अपने कार्यक्षेत्र में भी सेवाभाव का दृढ़ निश्चय लें और भावी पीढ़ी को भी इस दिशा में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आज के दिन से हम सबको मानव सेवा के लिए ही सोचना हमारा मूल उदेश्य होना चाहिए तथा मानवहित के कार्यों में जुटी विभूतियों को रोल माॅडल बनाकर उनसे मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा चुनावों में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रहे इसके लिए जिला में विभिन्न पोलिंग बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। । उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को पोलिंग बूथ पर लाने व वापिस ले जाने के लिए वाहनों के अतिरिक्त स्वयं सेवी भी अपना सहयोग प्रदान करेंगें उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में इनके लिए पेयजल, व्हीलचेयर, शौचालय सुविधाएं विशेष रूप से उपलग्ध रहेंगी।
इस अवसर पर अध्यक्षा अस्पताल कल्याण शाखा डा0 शिखा शर्मा भाटिया ने अपने सम्बोधन में महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्य व पोषण के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे समाज के जरूरतमंद व पीड़ित मानवता के प्रति हमेशा निस्वार्थ रूप से सेवाभाव का कार्य करें ताकि जीवन की सार्थकता व संतोष का सुखद अनुभव हो सके।
सहायक आयुक्त पूजा चैहान ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि जिला में रेडक्रास सोसाईटी के माध्यम से अनेकों गतिविधियों को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में रेडक्रास के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर निशुल्क रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्रित किया जा रहा है ताकि आपातकालीन स्थितियों में जरूरत पड़ने पर मानव जीवन को बचाया जा सके।
सचिव जिला रेडक्रास सोसाइटी अमित कुमार ने वार्षिक गतिविधियों की रिर्पोट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सोसाइटी द्वारा 34 पात्र व्यक्तियों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों का होंसला बढ़ाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें 76 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जो दिव्यांग चलने फिरने में अस्मर्थ हैं उन्हें राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में विशेष रूप से व्हील चेयर का प्रबन्ध करवाकर उनके मेला घूमने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन किसी भी प्रकार से सामान्य लोगों से कम नहीं है इस भावना को संप्रेषित करने के लिए वीआरवन संस्था के 12 दिव्यांगजनों ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कार्यक्रम अद्भुत प्रस्तुतियों से लोगों प्रभावित किया।
इस अवसर पर चेतना संस्था, आशाकिरण संस्था, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल और कन्या द्वारा रंगारंग सांस्क्तिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर एडीएम राजीव कुमार, सीएमओ डा0 प्रकाश दरोच, प्रधानाचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ंउपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुदर्शन कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बाक्स-विश्व रेडक्रास के दिवस पर आयोजित कहानी प्रतियोगिता जिसका विषय मानवता के लिए मेरा एक कदम था जिसमें अमरजीत सिंह को प्रथम पुरस्कार और निर्मल चंदेल को द्वितीय शीला देवी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर 86 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता कर्ण चंदेल, 42 बार के रक्तदाता संजय शर्मा व 40 बार रक्तदान कर चुके संजीव मेहता को भी सम्मानित किया गया।
बाक्स – स्वस्थ बेबी शो की 0 से 1 वर्ष के वर्ग में मास्टर अर्थव प्रथम, अयांश द्वितीय और अनाया तीसरे स्थान पर रही जबकि सांत्वना पुरस्कार वेदिक कौशल और अमायरा को दिया गया। और 1 से 2 वर्ष के आयु वर्ग में आहना प्रथम, भावना द्वितीय और तन्वी तृतीय स्थान पर रही जबकि गुजंन और , शिकाश को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। म्युजिकल चंयर में शिवानी भारद्वाज, शहनाज, रविन्द्र कौर, कांता देवी और अंजना को पुरस्कृत किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में तनीशा प्रथम, वर्ष द्वितीय व मोहित कुमार तृतीय स्थान के पुरस्कार विजेता रहें। नारा लेखन प्रतियोगिता में पलक प्रथम, विभूति गौड द्वितीय और अंजली को तीसरे पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया जबकि निबन्ध लेखन में कृतिका कोंडल प्रथम, मानसी ठाकुर द्वितीय व अनीशा शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।