चुनाव प्रभारी ने कहा हर चुनाव में कांग्रेसी भाजपा नेताओं पर पहले आरोप लगाते हैं फिर नाक रगड़ कर माफी मांगते हैं
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा चुनाव प्रभारी हमीरपुर लोकसभा प्रवीण शर्मा ने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस का माफ करने के मूड में नहीं है। जबकि झूठ बोल कर माफी मांगना कांग्रेस पार्टी की संस्कृति है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो लगभग हर चुनाव में कांग्रेसी भाजपा नेताओं के विरुद्ध झूठे आरोप लगाते हैं , हल्की टिप्पणियां करते हैं और चुनाव खत्म होते ही माफीनामा लेकर दौड़े होते हैं। कुछ दिन पहले तक राहुल गांधी अपनी हर जनसभा में गला फाड़ फाड़ के चौकीदार चोर है के नारे लगाते थे और झूठ बोलते थे। लेकिन जब उन्होंने अदालत में माफीनामा दिया तो कहा कि वह जोश जोश में ऐसा कह गए हैं और उन्हें माफ कर दिया जाए। 1984 के सिक्ख हत्याकांड पर कांग्रेस कुछ समय पहले माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर का गांधी चौक ऐसी कई कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं के बयानों का गवाह बना है जिन के लिए कांग्रेस नेताओं ने बाद में माफियां मांगी है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वाली कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा जनता भली-भांति जानती जानती है तथा जिस तरह विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था बिल्कुल उसी तरह लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस की वैसी ही दुर्गति होने वाली है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि चुनाव ही नहीं कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तब भी वह अपने राजनीतिक विरोधियों से द्वेष की भावना के चलते उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करती हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करती है । वहां पर भी कांग्रेस का असली चेहरा लोगों के सामने आया है । क्योंकि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस ने जितने भी झूठे मुकदमे भाजपा नेताओं के विरुद्ध दर्ज किए थे, वह सब एक-एक करके खारिज हुए हैं। भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा कि इस बार के चुनावों में भी कांग्रेस नेताओं ने वही राह पकड़ी है वह कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ , सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ , कभी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ तो कभी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं , अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। जनता की अदालत सबसे बड़ी होती है और जनता ने इस बार अपना फैसला पहले ही प्रदर्शित कर दिया है। सांसद अनुराग ठाकुर सहित भाजपा के चारों प्रत्याशी रिकॉर्ड जीत के साथ यह चुनाव जीतेंगे।