• Thu. Nov 28th, 2024

भाजपा चारों सीटों पर दोबारा भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी – तीर्थ सिंह रावत

Byjanadmin

May 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल के चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत ने दावा किया है कि पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं नरेंद्र मोदी व अमित शाह की चुनावी जनसभाओं के बाद हिमाचल का परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा । प्रधानमंत्री मोदी 10को मंडी और 13 मई को सोलन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 मई को चंबा , बिलासपुर और नाहन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और इन रैलियों के लिए भाजपा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ।
बुधवार को बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि प्रदेश की चारों की चारों सीटों पर दोबारा से भाजपा जीत हासिल करेगी और इस बार जीत का प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक होगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रैलियों के बाद प्रदेश का चुनावी परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा । उन्होंने कहा कि इस बार देश की जनता ने दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है और मोदी के अलावा लोगों के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है क्यूँ कि आजादी के बाद देश में पिछले पांच वर्षों में इतने अधिक विकासकार्य सम्पन्न हुए हैं, जिनका अनुमान लगाना भी कठिन था । देश के आठ करोड़ लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन देकर उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाई है, साढ़े चार करोड़ लोगों के घरों तक बिजली पहुंची, साढ़े सात करोड़ शौचालय बने और आयुष्मान योजना के तहत करोड़ों लोगों को इलाज की निशुल्क सुविधा मिली है। सैनिकों का सम्मान प्राप्त हुआ है और उसी नक्शे कदम पर हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार भी चल रही है । जनमंच कार्यक्रम से हिमाचल सरकार ने और पन्ना प्रमुख कार्यक्रमों से पार्टी ने आम आदमी तक अपनी पहुंच बनाई है, जिसका निश्चित रूप से प्रदेश के चारों प्रत्याशियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा। इस मौके पर भाजपा नेता संजीव कटवाल, सोनल शर्मा और राकेश गौतम भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *