जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि रेडक्रास में उदारता से धन देने के लिए आगे आएं ताकि गरीबों व पीड़ित मानवता की सहायता की जा सके।
उन्होंने कहा कि रेडक्रास को एक आंदोलन बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि आम जन को रेडक्रास गतिविधियों से जोड़ा जा सके। उन्होंने इस अवसर पर स्वयं भी धन एकत्रित किया।
उन्होंने प्रदेश की जनता से रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों और स्वयंसेवकों को अपना समर्थन और सहायता देने का आग्रह किया ताकि सोसायटी के उद्देश्यों की पूर्ति की जा सके। उन्होंने रेडक्रास की गतिविधियों के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व इसे एक जन आंदोलन बनाने की भी अपील की।
इस अवसर पर पूनम चैहान रेडक्रास अस्पताल कल्याण सोसायटी की अवैतनिक सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल खाची की पत्नी रजनी खाची, प्रधान सचिव जेसी शर्मा की पत्नी श्रुति शर्मा, सचिव युवा सेवाएं और खेल दिनेश मल्होत्रा की पत्नी संजना मल्होत्रा, विशेष सचिव वित्त डीडी शर्मा की पत्नी कामिनी शर्मा अन्य सहित उपस्थित थीं।