• Thu. Nov 28th, 2024

नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए विपक्ष के नेता कर रहे बेमेल गठबंधन : जयराम ठाकुर

Byjanadmin

May 8, 2019

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जुब्बल में एक विशाल जनसभा को किया संबोधित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए विपक्ष के नेता बेमेल गठबंधन कर रहे है, न उनकी नीतियां एवं कार्यक्रम मिलते है और न ही उनमें वैचारिक समानता है और उनका हर नेता प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहा है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जुब्बल में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है और जनता से मन बना लिया है कि देश की बागडोर एक बार फिर नरेंद्र मोदी को सौंपकर देश का भला हो सकता है। उन्हांने कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व देने वाले की आवश्यकता है और ऐसा नेतृत्व श्री मोदी ने ही दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र नहीं बल्कि देशद्रोहियों को मजबूत करना चाहती है, जो कांग्रेस के घोषणा पत्र से स्पष्ट होता है, जिसमें उन्होंने राष्ट्र विरोधी वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र के अनुसार सेना की शक्तियां कम होंगी तथा कश्मीर में पत्थरबाजों के हौसले मजबूत होंगे। यह देशहित के लिए उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेसमुक्त करवाने की जरूरत है। ऐसे में पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को पूर्णबहुमत से विजयी बनाएं। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता सत्ता हासिल करने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। देशवासी परिचित हैं कि मोदी सरकार ने जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आज मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से करो़ड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। यही नहीं भारत को अब मजबूत एवं शक्तिशाली देशों में आंका जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए करोड़ों की सौगातें दी है और अब नरेन्द्र मोदी को प्रदेशवासियों के आशीर्वाद और समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का भी दायित्व बनता है कि राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी की हाथ मजबूत करें। जय राम ठाकुर ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के युवा प्रत्याशी सुरेश कश्यप जनता की आवाज को प्रत्येक मंच में प्राथमिकता से उठाते हैं। ऐसे में उन्हें सांसद बनाने की आवश्यकता है। ,उन्हांने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि लोकसभा चुनाव में जुब्बल से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को ऐतिहासिक बढ़त दिलाएं। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र बरागटा, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *