शीतल ठाकुर ने हासिल किए सर्वाधिक 96. प्रतिशत अंक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
डीएवी एसीसी सीसे पब्लिक स्कूल बरमाणा में सीबीएससी 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी बहेतरीन रहा है। बोर्ड में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम को लेकर होनहार छात्रों और छात्राओं को प्रधानाचार्य स्कूल प्रधानाचार्य सुनील गांगटा ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस बार परीक्षा में बैठे कुल 98 विद्यार्थियों में से 70 बच्चों ने फर्स्ट डिवीज़न प्राप्त करने में कामयावी हसिल की है और 45 बच्चों ने डिस्टिंक्शन ली तथा क्यूपीआई 72. 8 रहा । जिनमे टॉप रहे छात्र क्रम बार एक से सोलवें स्थान तक रहने वालों में शीतल ठाकुर 96 , लवलीन कौर 95 .6 , प्रियांशु कटवाल 95 .4 , जोया 95 .2 श्रीजल शर्मा 95 ,महक महाजन 95 रितिका ठाकुर 95 ,मुस्कान चौधरी 94.4 ,प्रतिमा 93.4 , प्रीति कौशल 93 ,शिवांश ठाकुर 92.6 , विभोर 92 .4 , प्रथम भारद्वाज 91.2 आर्यन ठाकुर 91 रितिका पांचाल 90 .4 और शिवानी सिंह वर्मा ने 90 .0 प्रतिशत अंकों के साथ स्थान प्राप्त किए ।बच्चों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील गांगटा, अध्यापकों व माता पिता को दिया। प्रधानाचार्य सुनील गांगटा ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है