हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में लगाए गम्भीर आरोप
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
मतदान की तिथि नज़दीक आते ही कांग्रेस के तेवर भी तीखे होते जा रहे हैं ।हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चौथी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे राम लाल ठाकुर व अनुराग ठाकुर के बीच हो रहे दिलचस्प मुक़ाबले में भाजपा छोड़ कांग्रेस का प्रचार सम्भाले पूर्व सांसद सुरेश चंदेल की भूमिका को अहम फेक्टर के रूप में देखा जा रहा है। वीरवार को सुरेश चंदेल ने हमीरपुर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए वर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर कई तीखे हमले किए. सुरेश चंदेल ने यह आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में जनता तक नहीं पहुंच पाए हैं उन्होंने कहा कि आज पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह सवाल खड़ा हुआ है की सांसद अनुराग जमीन से संपर्क नहीं रख पाए हैं लोगों के मन में इस बात की पीड़ा है और आने वाले चुनावों में अनुराग ठाकुर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । सुरेश चंदेल ने कहा कि अगर यह उनका पहला कार्यकाल होता तो भी बात जँच जाती लेकिन अनुराग ठाकुर का यह तीसरा कार्यकाल है और वह लगभग 12 साल से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।उन्होंने आरोप लगाया हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता में इस बात को लेकर गहरा असंतोष है कि उनके सांसद ने उनके साथ संपर्क नहीं बनाया.
इस मौके पर सुरेश चंदेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह से किसी हवाई जहाज का संपर्क अगर जमीन से टूट जाए तो वह हवाई जहाज अनियंत्रित हो जाता है या फिर क्रैश हो जाता है वैसा ही हाल अनुराग ठाकुर का है और इन चुनावों में अनुराग ठाकुर का जहाज क्रैश होने की पूरी कगार पर है।