जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने हमेशा बिलासपुर जिला की अनदेखी की है और अपना और अपने साथियों का विकास किया है। आज विधायक ने कुडडी, कंदरौर, चंादपुर, बल्ह भुलाणा, रघुनाथपुरा,बन्दला, सिहडा, बामटा में नुक्कड सभाओं में चुनौती देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को कहा कि वे बताऐं कि जब केन्द्र केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब वो बिलासपुर के लिए कोैन सी योजना लेकर आए जिससे बिलासपुर की जनता लाभान्वित हुई हो। उन्होने कंाग्रेस प्रत्याशी ये भी पूछा कि 2007 के बाद उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के किन -किन क्षेत्रों को दौरा किया। ये चुूनाव कांग्रेस प्रत्याशी नही लड रहे हैं बल्कि उन्हे मोहरा बनाया गया है। सुभाष ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी से ये भी पूछा है कि पूर्व में जब इनकी सरकार थी और ये 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष बनाये गए थे तब बिलासपुर से फोरेस्ट फायर कन्सर्वेटर को कार्यालय क्यों बदला गया। क्या तब इनकी सरकार होते हुए बिलासपुर के साथ सौतेला व्यवहार नही किया गया था। बिलासपुर अस्पताल की पिछले कांग्रेस सरकार के समय दुर्दशा थी क्या ये आम जनता नहीं जानती है। अब ये किस मुंह से लोगों के पास वोट मांगने जा रहे हैं। कीरतपुर से नेरचौक फोनलेन की दुर्दशा जो कांग्रेस पार्टी ने की कि उनका कार्य ही बन्द हो गया। भाजपा विधायक ने कहा कि जब से केन्द्र व हिमाचल में भाजपा की सरकार बनी है और मोदी जी देश के प्रधानमन्त्री बने हैं तब से हिमाचल में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री जगत प्रकाश नडडा व अनुराग ठाकुर के प्रयासों से कोठीपुरा में 1350 करोड का एम्स मिला और 250 करोड का हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज मिला। उन्होने बिलासपुर में प्रस्तावित 12 मई 2019 को भाजपा अध्यक्ष श्री अमित षाह जी की रैली के लिए लोगों को आमंत्रित किया और बताया कि लोगों ने इस बार मन बना लिया है कि 19 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके भाजपा की सरकार को बनाऐंगे और चौथी बार अनुराग ठाकुर को संसद में भेजेंगे।