• Thu. Nov 28th, 2024

मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन

Byjanadmin

May 9, 2019

रेनबो स्टार क्लब ओर लाडली रक्षक फाउंडेशन की पहल

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
रेनबो स्टार क्लब ओर लाडली रक्षक फाउंडेशन द्वारा बिलासपुर में मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब की संरक्षक शीला सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मिसिज इंडिया-2018 शालू ठाकुर ने शिरकत की, जबकि विशेष रूप से लाहौल स्पीति जनजातीय कल्याणकारी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुमन कारपा भी मौजूद रही। क्लब के प्रधान ईशान अख्तर व लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष अनिता शर्मा ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्लब की संरक्षक शिला सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाताओं को दस हजार पर्चें और एक हजार स्टीकर बांट कर वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। थीम (मेरा वोट मेरा अधिकार) का नाम दिया गया है। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए नुक्कड़ सभाएं, स्टीकर व पोस्टर व पर्चा वितरित कर जागरूक कर रही है। इस मौके पर मुख्यअतिथि शालू ठाकुर ने कहा कि युवा अपने मतदान का उपयोग करें। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाने और साफ स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को चुनने के लिए युवा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान के उद्देश्य से वंचित है। कुछ लोग दुष्प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित करने में भी सफल हो रहे हैं और मतदाता अपने मत की कीमत पैसे में लगा रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। विशेष अतिथि के रूप में सुमन कारपा ने कहा कि वास्तव में जागरूकता का अभाव है। मतदाता को यह जानना जरूरी है कि उसके मत से ही देश और राज्य के साथ-साथ गांव की सरकारें बनती हैं। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं। लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को नहीं जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नहीं कर पा रहे हैं। इस मौके पर समाज सेवी मीरा आचार्य, निर्मला राजपूत, बविता वालिया, शालू, ममता कौशल, रेखा शर्मा, तनवीर खान, पवन, राजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *