जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
सी० बी० एस० ई० की ओर से शिक्षा में गुणवता लाने के उद्देश्य एवं स्वमूल्यांक एवं स्व सुधार हेतु ‘हब्स ऑफ लर्निंग’ कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके अन्तर्गत सी० बी० एस० ई० के विभिन्न स्कूलों को समूहों में बांटा गया है जो एक दूसरे के सहयोग से छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, जीवन मूल्यों, जीवन कौशल, कला एवं खेलों, संगीत से परिपूर्ण शिक्षा के ज़रिए छात्र के सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर आपस में अपने विचारों का आदान प्रदान कर इस क्षेत्र में एक दूसरे को सहयोग करेंगे। इस क्रम में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर ने बुधवार को हब्स ऑफ लर्निंग के साथी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बात की है इसमें जे० एन० वी० डुंगरी के प्रधानाचार्य श्री गोपाल सिंह तोमर तथा उप प्रधानाचार्य श्री जुधिष्टिर तथा ग्रीन वैली स्कूल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम उपस्थित रहे । इन्होंने हैप्स चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती सी० पी० लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ० हिमांशु शर्मा से उपर्युक्त विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श कर आने वाले दिनों में आपसी सहयोग की योजना तैयार की।