पुलिस ने नामजद किया आरोपी वरिष्ठ छात्र
मोदी की रैली में जांच अधिकारी , पिछड़ी जांच
जनवक्ता ब्यूरो, सुंदरनगर
बाल आश्रम डेहर के 11 वर्षीय बालक की हुई मौत मामले में पुलिस ने मारपीट के लिए इस्तेमाल की गई लोहे की रोड को आश्रम से बरामद कर कब्जे में ले लिया है। वही एफआईआर दर्ज होने उपरांत पुलिस ने मारपीट के आरोपी वरिष्ठ छात्र को भी नामजद कर लिया है लेकिन मामले में जांच अधिकारी के मोदी की मण्डी रैली में ड्यूटी के चलते फ़िल्हाल पिछले कुछ दिनों से जांच ठंडे बस्ते में है।जिसके चलते अभी तक ना ही आरोपी छात्र को हिरासत में ले पाई है ना ही आश्रम प्रबन्धन व स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाही कर पाई है।वही मामला एनजीओ व उच्च पहुच के लोगो से सबंधित होने के चलते पुलिस बड़े फुक फुक कर कदम उठा रही है। वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए समाज सेवको व सामाजिक संस्थाओ ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठानी शुरू कर दी है।उधर बाल कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियो के संज्ञान में आने पर विभाग ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू की है जिसके चलते हाल ही मै एक टीम ने डेहर आश्रम का निरीक्षण भी किया है।
आश्रम से मारपीट में उपयोग के लिए लाए जानी वाली रोड को बरामद किया है। चुनावो के चलते स्टाफ की कमी है। आरोपी छात्र को अभी हिरासत में नही लिया गया है। पुलिस निष्पक्षता से कार्य कर रही है दोषियों को किसी कीमत बख्शा नही जाएगा।
-गुरबचन सिंह,थाना प्रभारी सुंदरनगर
पूर्व छात्रो ने धमकाए पत्रकार, शिकायत दर्ज
पिछले दिनो बाल आश्रम डेहर में मारपीट से हुई 11 वर्षीय बच्चे की मौत मामले को लगातार उजागर कर रहे पत्रकारो को फोन,व्हाट्सएप्प व सोशल मिडिया पर धमकिया देने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस कण्ट्रोल रूम शिमला ने क्रमाक 707 के तहत शिकायत दर्ज कर सुंदरनगर थाना व डीएसपी सुंदरनगर को छानबीन हेतू प्रेषित की। जिस पर सुंदरनगर पुलिस ने आगामी कार्रवाही करते हुए पत्रकारो को धमकी देने,फोन व सोशल मीडिया पर परेशान किए जाने पर एक दर्जन के करीब लोगो के नंबर ट्रेस कर उन्हें थाने में तलब होने के निर्देश दिए।शिकयत में आरोप है कि कुछ स्टूडेंट/ओल्ड स्टूडेंट व अन्य द्वारा पिछले तीन दिनों से पत्रकारो के नम्बर शेयर कर विभिन्न मोबाईल नम्बरो से नजायज परेशान कर रहे है और धमकिया दे रहे रहे है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि धमकी देने सबंधित शिकायत मिली है कानून सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।