-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे में नुक्कड़ सभाओं में भाजपा सांसद से उठाया सवाल
-कहा, वन रैंक वन पेंशन के नाम पर पूर्व सैनिकों के साथ किया छलावा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा पर सैनिकों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि केंंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर लाखों पूर्व सैनिकों के हितों पर कुठाराघात किया है और गुमराह करते हुए यह कार्य महज कागजों में ही पूरा दिखाया गया, जबकि आज भी हजारों पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन के लाभ से वंचित हैं।
गुरूवार को हमीरपुर जिला में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान रामलाल ठाकुर भाजपा पर आक्रामक रहे और खासकर बीजेपी सांसद पर जोरदार हमले भी किए। बड़सर हलके के गसमताना, धंगोटा, बिझड़ीं, महारल, बहाल, बड़ाग्रां, जजरी, चकमोह, विरसवी, गारली, बुम्बलू, करेड़ तथा मोरसु इत्यादि जगहों पर जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं की और जनता से चुनाव के लिए वोट एवं स्पोर्ट की अपील भी की। नुक्कड़ सभाओं में रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा देश की सेना के गौरव पर राजनीति कर सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांग कर शहीद सैनिकों का अपमान करने पर तुली हुई है दूसरी तरफ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाकर अपने आप को सेना का लैफ्टिनेंट बताकर खुद ही अपनी पीठ थपथपा चुके हंै। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हर जनसभा में भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लिहाजा सांसद से सवाल है कि कभी क्रिकेट के नाम पर तो कभी अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री तो अब सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि अपनी उपलब्धि क्या है वह भी जनता को बताएं? उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक देश की सेना ने किया है जिसके श्रेय सेना के वीर सपूतों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने अनुराग ठाकुर से सवाल उठाया कि सर्जिकल स्ट्राइक में उनकी पार्टी के कौन से नेता सैनिकों के साथ खड़ा हुए थे? उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के पास कोई चुनावी मुद्धा नहीं होने के कारण अपनी हार सुनिश्चित देख बेतुकी बयान बाजी में लगे हैं जिससे उनकी नाकामी से जनता का ध्यान भटक सके। उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं में न विकास पर कोई बात की जा रही है न ही बेरोजगारों के रोजगार के लिए कोई बात हो रही है। यही नहीं, किसानों के हितों की भी बात नहीं की जा रही है। पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई अनेक योजनाओं के नाम बदलने का काम बड़ी तेजी से किया है। नाम बदलने से किसी क्षेत्र का विकास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर बताएं कि गत 12 साल के कार्यकाल में उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि का कितना पैसा खर्च किया है? उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर केंद्र से इस क्षेत्र के लिय कोई भी बड़ी योजना लाने में नाकाम रहे है। बड़सर क्षेत्र के लोग इस अनदेखी का जवाब बखूबी देने के लिए तैयार बैठे हंै। उन्होंने बड़सर की जनता को आश्वासन दिया है कि जो भी अनदेखी आज तक उनके साथ हुई है जो भी उनकी समस्या होगी प्राथमिकता के आधार पर हल करने की यथासंभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब जमाना बदल चुका है और जनता जागरूक है लिहाजा विकास के नाम पर जनता को कोई भी गुमराह नहीं कर सकता।