• Wed. Nov 27th, 2024

नरेंद्र मोदी ने अपनी ही टीम की इज्जत नहीं की : राहुल गांधी

Byjanadmin

May 10, 2019

अगर मोदी चौकीदारी कर रहे थे तो फिर राफेल का 30 हजार का घोटाला कैसे हुआ

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
नरेंद्र मोदी ने अपनी ही टीम की इज्जत नहीं की और तो और अपने राजनीतिक गुरु आडवाणी को भी भूल गए। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्ना में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने आप को चौकीदार बताते हैं लेकिन प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं होता। प्रधानमंत्री तो जनता की बात सुन कर जनता का हित करता है । राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चौकीदारी की लेकिन अनिल अंबानी की अगर मोदी चौकीदारी कर रहे थे तो फिर राफेल का 30 हजार का घोटाला कैसे हुआ। ललित मोदी ने राजस्थान की सीएम के बेटे के खाते में पैसा डाला, मेहुल चौकसी ने अरूण जेटली के बेटे के खाते में पैसा डाला और पीएम मोदी ने अनिल अंबानी के खाते में 45 हजार करोड़ डाले। उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें पता है कि जब कबड्डी देने के लिए दूसरा खिलाड़ी पहली टीम के पाले में आता है और उसे पकड़ लिया जाए तो मैं कुछ नहीं कर सकता उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब हमारे पाली में आ गए हैं और कांग्रेस के शेरों ने उन्हें पकड़ लिया है अब बे कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने 5 वर्षों में अपने तानाशाही के अलावा कुछ नहीं किया बिना किसी को पूछे जो निर्णय लोगों पर थोपे जिससे लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हुई । मोदी ने अपनी टीम में भी सबका अपमान किया है। टीम में सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी तक की नहीं सुनी। आधी रात को नोटबंदी लागू कर दी न जनता से और न ही आरबीआई से पूछा। राहुल ने न्याय योजना के तहत गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देने का वादा फिर दोहराया। राहुल ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं, दुकानदारों की जेब से पैसा निकाला। इससे दुकानों पर ताले लटक गए। 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी सरकार के समय में देखने को मिली। कहा कि मोदी सरकार ने लोगों के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, लेकिन ये जुमला ही साबित हुआ। कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना के तहत पांच करोड़ परिवारों को 72 हजार रुपये देने के वायदे से मोदी सरकार में खलबली मची है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद एक साल में 22 लाख नौकरियां प्रदान की जाएगी। पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे पहले जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा पूर्व मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भी संबोधित किया। इन नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि आने वाले 19 मई को कांग्रेस पार्टी को मदद करके लोकसभा में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना मत दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *