• Wed. Nov 27th, 2024

भाजपा फिर सेसत्ता में आती है तो मसूद अजहर की ही तरह हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम पर भी कार्रवाई : नरेंद्र मोदी

Byjanadmin

May 10, 2019

कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती है, इसलिए वो एक झूठ बोलते हैं जिसके लिए तथ्यों की जरूरत नहीं होती

23 मई को चुनावों के नतीजे आएंगे तो फिर एक बार मोदी सरकार। रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए मैं ही आ रहा हूं

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

अगर भाजपा फिर से सत्ता में आती है तो मसूद अजहर की ही तरह हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के ऊपर जिस भी प्रकार के खतरे होंगे। जल, थल, नभ, अंतरिक्ष में हो, भाजपा देश की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती है, इसलिए वो एक झूठ बोलते हैं जिसके लिए तथ्यों की जरूरत नहीं होती। लेकिन भाजपा जनता के प्रति जवाबदेह है। हम हर मुद्दे को लोगों के सामने रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कहा सिख दंगे हुए तो हुए, कत्लेआम हुआ तो हुआ। ऐसे लोगों को जितनी सजा मिले उतनी कम है। महामिलावटी लोग अलगाववादियों से बात करने को कहते हैं, राष्ट्रद्रोह कानून खत्म करने की बात करते हैं और सेना के जवानों से विशेष शक्तियां छीनने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की जड़ें हिमाचल में भी मजबूत हुई हैं। भाजपा इन जड़ों को तोड़कर रहेगी। उन्होंने कहा कि 23 मई को चुनावों के नतीजे आएंगे तो फिर एक बार मोदी सरकार। रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए मैं ही आ रहा हूं। जीएसटी के बाद खाने पीने से टैक्स कम होने से यहां भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2014 लोस चुनाव जिताया, 2016 हिमाचल विस चुनाव जिताया और अब हैट्रिक की बारी है। रामस्वरूप शर्मा ने मंच से कहा कि मुझे सुखराम परिवार और कांग्रेसियों पर हंसी आती है। सुखराम परिवार ने मंडी को ‘मंडी’ बना कर रख दिया था। भाजपा ने मंडी को छोटी काशी बनाया। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि तीन बार सुखराम सांसद रहे, एक बार अनिल रहे लेकिन मंडी के लिए कुछ नहीं किया। बस कोठियां बनाईं। दादा-पोते को बताना चाहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम पर वोट नहीं मांगू तो किसके नाम पर मांगू। आश्रय-सुखराम बाहर रो रहे हैं और घर पर अनिल का रोना चल रहा है।

सेपो बड़ी की याद नहीं भूल सकता

मोदी ने कहा कि हिमाचली व्यंजन सेपो बड़ी की याद नहीं भूल सकता। सेपो बड़ी यहां काफी खिलाया करते थे। अगली बार आऊंगा तो पैक करवा कर ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि कभी अटल के साथ आता था। इसकी उधार कभी चुकता नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *