केंद्र की भाजपा सरकार ने करोडों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बंद कर दिए
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जहां केंद्र की भाजपा सरकार ने करोडों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बंद कर दिए है वही हमीरपुर क्षेत्र के सांसद भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में फिसड्डी रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रेलवे के बड़े विस्तार की बातें करते नही थकते लेकिन हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र के ना तो ऊना में ना हमीरपुर में और ना ही कही बिलासपुर में रेल दिखाई दे रही है ये कैसा विस्तार है जो जमीन पर न होकर कागजों तक ही सिमट गया है । हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने अनुराग ठाकुर से पूछा है कि वह पिछले 12 साल से हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है तो बताएं कि इन 12 सालों में कितने बेरोजगार युवाओं के रोजगार दिलाया है। रामलाल ठाकुर ने यह बात ऊना में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित राहुल गांधी की रैली को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अनेक सरकार अदारों को या तो बेचने की कोशिश की जा रही है या उसे बन्द किया जा रहा है जिनमें से एक भारत संचार लिमिटिड भी है अम्बानी बंधुओं को फायदा पहुंचाने की मंशा को लेकर बीएसएनल को डुबो कर रख दिया है अब इस मे काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को बेरोजगार होने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों को उनका सेवालाभ न देकर केंद्र की भाजपा सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों के साथ अन्याय किया है जबकि अदालत से ग्रामीण डाक सेवकों के हक में फैसला आये हुए काफी अर्सा बीत चुका है। उन्होंने कहा कि सासंद अनुराग ठाकुर ने अनेक युवक मण्डलों के युवाओं को तरह तरह की अनेक घोषणाएं कर ठगा है। सभी घोषणाएं मात्र कोरी घोषणाएं बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा क्रिकेट के नाम पर प्रदेश के युवाओं को छला है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र के लिए कोई भी बड़ी परियोजना लाने में नाकाम साबित हुए है। कोई बड़ी परियोजना लाते तो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होते। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के सवा साल का कार्यकाल निराशा पूर्ण रहा है। प्रेदश में सभी प्रकार के विकास कार्य ठप्प होकर रह गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहरायेगी।