• Wed. Nov 27th, 2024

गाडियों की चेकिंग–बिलासपुर पुलिस कर रही है मुस्तैदी से चेकिंग,

Byjanadmin

May 11, 2019

लोग गाडियों में ले जाते हैं शराब व नशे का सामान

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भुत पूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति अध्याक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा (रिटायर्ड) ने जारी ब्यान में कहा कि मैं बिलासपुर से अपने घर कोठीपुरा जा रहा था तो मुझे रास्ते में कुनाला से आगे पोलिस की एक टीम ने गाड़ी रोक कर और लाइसेंस दिखने को कहा तो मैंने लाइसेंस दिखाया गाड़ी चैक की, और मुझे ख़ुशी हुई की पुलिस जागरूक होकर काम कर रही है कि क्योंकि काफी लोग बिना लाइसेंस के होते हैं नये गाड़ी चलाने लगते है और अकसिडेंट होते हैं किसी की ग़लती से की दूसरे की वजह से जानें चली जाती है हम इसमें पुलिस करवाई और तेज सख्ती की जरूरत है बाकी और भी देखा गेया है इलैक्शन के दौरान शराब नशे का सामान लेकर जाते हैं ताकि लोंगो को लालच देकर वोट लिए जाएं, और लोगों को जागरूक कर रहे हैं नशे के प्रति काफी सख्ती से काम कर रहे हैं परंतु फिर भी नशे की कमी नहीं हर रोज़ न्यूज़ पकडे जाते हैं इसके लिए और जागरूक व् सख़्ती की जरुरत हैं और कोई भी हो चैक करना जरुरी है आज बड़े बड़े लोंगों की गाड़ियों के इस्तेमाल करते हैं और नशे कारोबारी व् भरस्टाचारी नहीं पकडे जाते हैं सबको चैक करना जरुरी है अगर कागज़ सही हों कोई ग़लत समान ले जाते हैं अगर सही है तो डरने जरूरत नहीं है इसके लिए पुलिस अच्छा काम कर रही है बधाई की पात्र है परंतु पुलिस को और अलर्ट होने की जरुरत है नशा कारोबारी के लिए ख़ास कर ग़लत धंधों को रोका जा सके। लोगों को अनुशासन में काम करना चाहिए नियमों का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *