मुख्य आतिथि हिमाचल प्रदेश खेल विभाग की सेवा निवृत निदेशक अर्जुन अवार्डी सुमन रावत मेहता रही
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हमीरपुर जिला एथलेटिक एसोसिएशन की दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को कॉलेज ग्राउंड में हुआ। इस अवसर पर मुख्य आतिथि हिमाचल प्रदेश खेल विभाग की सेवा निवृत निदेशक अर्जुन अवार्डी सुमन रावत मेहता रही। हमीरपुर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारतीय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न भागों से 1300 से अधिक खिलाडी दो दिनों में भाग लेंगे । उन्होंने बताया पहले ये प्रतियोगिता एक दिन की होती थी और अब दो दिन की कर दी गई है । अगले वर्ष से प्रतियोगिता में एंट्री पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से ही होगी । उन्होंने जिला के विभिन्न भागों से आए हुए खिलाड़ियों व उनके अभिभावको का आभार प्रकट किया जिन्होंने प्रतियोगिता में उत्साह दिखाया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन रावतैं ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हमीरपुर जिला एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्तर पर हमीरपुर जिला ने अनूठी छाप छोड़ी है । इतनी बड़ी संख्या में प्रतियोगिता का आयोजन कर हमीरपुर जिला ने पुर देश में हिमाचल का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है । उन्होंने सभी खिलाड़ियों व उनको अभिभावकों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा कहा कि इस आयोजन को देखकर आज लग रहा है खेलों के प्रति वातावरण भी बदल रहा है और सोच भी बदल रही है । उन्होंने कहा कि संभवता ज़िला एसोसिएशन प्रदेश में पहली ऐसी है इसमें सभी पदाधिकारी पूर्व खिलाड़ी है और संभवता इसीलिए यहां खेलों के प्रति रुझान बड़ा है । उन्होंने बताया कि हमीरपुर में सिंथेटिक ट्रैक होने से यहां खेलों के प्रति वातावरण बन रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच ठाकुर भूपेंद्र सिंह जिला के उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, प्रवीण पठानिया महासचिव संदीप गढवाल सचिव अनिल शर्मा विजय राणा कोषाध्यक्ष रजनीश शर्मा प्रदेश चैन समिति की अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।