वीरभद्र सिंह और आनंद शर्मा के बीच रहा सदा छतीस का आंकड़ा: राजीव सैजल
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा मंत्री राजीव सैजल ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के उस बयान पर जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है पर पलटवार करते हुए कहा कि आनंद शर्मा बतायें कि कांग्रेस ने 55 वर्षों तक सत्ता में रहते हुए देश के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में सत्ता में रहते हुए ऐसे अनेक कार्य किए हैं जो कांग्रेस 55 वर्षों तक सत्ता में रहते हुए भी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है। आज पूरा देश नरेन्द्र मोदी के नाम पर गर्व महसूस करता है। राजीव सैजल ने आनंद शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आनंद शर्मा हिमाचल की राजनीति में एक ऐसे नेता है, जो सिर्फ चुनावों में एक सैलानी के नाते नजर आते हैं और वर्षों तक राज्यसभा के सदस्य रहने के बावजुद ऐसा एक काम भी नहीं कर पाये जिससे प्रदेश का कल्याण हुआ हो। हालांकि आनंद शर्मा कांग्रेस के ऐसे एक मात्र नेता है जो पर्दे के पिछे गांधी परिवार की चापलूसी करके आगे बढे हैं और कभी भी चुनाव नहीं जीत पाये। यहां तक की आनंद शर्मा ने कभी पंचायत के पंच का चुनाव भी नहीं जीता है। सैजल ने कहा कि आनंद शर्मा जब-जब भी प्रदेश में दौरा करते हैं मात्र अपने दौरे में कांग्रेस पार्टी में फूट डालने का काम करके जाते हैं। वैसे भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह और आनंद शर्मा का प्रारंभ से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। इन दोनों नेताओं का आपसी युद्ध जगजाहिर है और कई बार तो युद्ध यहां तक बढ़ा की सोलन जिला की परमाणु में आनंद शर्मा के मुंह पर कालक तक पोथी गई थी। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एवं अपने परिवार के लिए नहीं राष्ट्रीय हित के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है देशवासियों ने तय कर लिया है कि देश को एक मजबुत सरकार और नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए।