• Wed. Nov 27th, 2024

भाजपा भारी मतों से करेगी जीत हासिल : प्रवीण शर्मा

Byjanadmin

May 11, 2019

प्रदेश की चारों सीटों पर होगी विजय

हमीरपुर में रहेगा जीत का सबसे अधिक मार्जिन

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ऊना जिला से संबन्धित भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने दावा किया है कि भाजपा प्रदेश की चारों की चारों सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी , जिसका प्रमाण पिछले कल मंडी में हुई प्रधान मंत्री मोदी की रैली से स्पष्ट रूप से देखने को मिला है ,जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर बड़े ही उत्साह से भाग लिया |
आज यहाँ पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रवीण शर्मा ने कहा कि अगले कल 12 मई को नगर के साथ गोबिन्द सागर के किनारे पूर्वी तट पर स्थित विशाल लुहनू मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विशाल रैली को संबोधित करेंगे | उन्होने कहा कि इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और इसमें कांग्रेस की ऊना में पिछले दिन हुई रैली से तीन गुना अधिक लोग भाग लेंगे |रैली में कांग्रेस के पिछले 60 वर्षों की तुलना में भाजपा द्वारा अपने पिछले पाँच वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और अब संसदीय चुनाव में जीत प्राप्त करने की बाद किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी आम लोगों को दी जाएगी |
प्रवीण शर्मा ने इस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रामलाल ठाकुर पर करारे प्रहार करते हुए कहा कि कौन नहीं जानता कि वे अपने 35 वर्षों के लंबे राजनैतिक जीवन में सरकार में वन मंत्री , स्वास्थ्य मंत्री , उदद्योग मंत्री और खेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे ,किन्तु उन्होने ऐसा एक भी कोई बड़ा कार्य नहीं किया जिसे वे बिलासपुर और इस संसदीय क्षेत्र के लोगों को बता सके | दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यकाल में बिलासपुर सहित अपने पूरे संसदीय क्षेत्र में एम्स , हाइड्रो इंजीनीयरिंग कालेज , रेलवे प्रोजेक्ट , ट्रिपल आई आई टी , केन्द्रीय विद्द्यालय जैसे करोड़ों रुपयों के संस्थान लाने में सफलता प्राप्त की जबकि ऐसा कोई स्थान नहीं होगा , जिस पंचायत के लिए उन्होने किसी न किसी रूप में धन उपलब्ध करवा कर विकास के कार्यों में सहयोग न किया हो |
प्रवीण शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस के उम्मीदवार रामलाल ठाकुर से बार बार पूछ रहे हैं कि उन्हें जनता को बताना चाहिए कि उन्होने बरमाना में क्या वास्तव ही में कोई 200 बलकर सेमेंट ढलवाई में लगाए हैं और यदि हाँ तो क्या यह कार्य बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध करवा कर उन्हें रोजगार का अवसर नहीं दिया जा सकता था ? उन्होने कहा कि अखबारों में चर्चे हुए थे कि उन्होने सरकार को टेक्स में भारी चूना लगाया है और यदि नहीं तो फिर उन्होने इसका स्पष्टीकरण जनता को आज तक क्यूँ नहीं दिया ? उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है जबकि भाजपा ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन उपलब्ध करवाया है जिस कारण लोगों ने दोबारा से मोदी को प्रधान मंत्री बनाने का संकल्प लिया है और वे कांग्रेस नेताओं के चिकनी –चुपड़ी बातों के माया जाल में फँसने वाली नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *