नड्डा तथा जयराम ठाकुर मिलकर हिमाचल के लिए कई योजनाएं पहले ही ला चुके
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल में कांग्रड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर, हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अपनुराग ठाकुर तथा शिमला से भाजपा सुरेश कश्याप के पक्ष में चंबा बिलासपुर तथा नाहन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने हिमाचल वासिशें से आग्रह किया कि चारों सीटों पर भाजपा को जिता कर भेजो ताकि नरेंद्र मोदी को फिर से देश की बागडोर सौंपी जा सके। उन्होंने कहा कि अब तक वह 300 से अधिक चुनाव क्षेत्रों में अपनी जनसभाएं कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मिलकर हिमाचल के लिए कई योजनाएं पहले ही ला चुके हैं । उन्होंने कहा इस समय हर स्थान पर मोदी मोदी का नारा यह बताता है कि एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे । इससे पहले उन्होंने अपने लेट आने के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि वायु सेना की एक्टिविटी के कारण पठानकोट से चंबा आने में देरी हुई इसके लिए क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सभी सीटें मोदी की झोली में डालनी हैं। शाह ने कहा कि 10 साल यूपीए रही। देश के अंदर सुरक्षा की चिंता थीं। आतंकी हमारे जवानों के सिर काट ले गए। मौनी बाबा मनमोहन ने उफ नहीं की। अमित शाह ने कहा कि मोदी की 56 इंच की छाती है। पाक ने तोपें बिछाईं तो मोदी ने वायु सेना को बुलाया और आतंकवादियों को चुन-चुन के मारा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने पर दो जगह मातम मनाया गया। एक पाकिस्तान तो दूसरा राहुल बाबा कंपनी के कार्यालय में। अमित शाह ने कहा कि राहुल के चेहरे का रंग क्यों उड़ा पड़ा है। आतंकी आपके चचेरे-ममेरे लगते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कान खोल के सुनो, आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना है तो करो। ये मोदी सरकार है आतंकवादियों का सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ आते ही धारा 370 को उखाड़ दिया जाएगा । हिमाचल में भाजपा की चारों सीटों पर जीत एक इतिहास बनेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऐसी चली कि पांच साल में महंगाई, भ्रष्टाचार का मुद्दा ही खत्म हो गया। नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में 7 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया। नॉर्थ ईस्ट की ग्रांट रेश्यो 90:10 किया पहले यह 60:40 था। 2.5 करोड़ घरों में बिजली दी। पांच लाख का इलाज मुफ्त किया। हिमाचल में रेलवे का विस्तार किया। 15 हजार करोड़ से बिलासपुर-मंडी-मनाली-लेह-रेलवे लाइन दी। बिलासपुर में एम्स दिया। मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का काम भी चल रहा है। प्रदेश को नरेंद्र मोदी सरकार ने पीजीआई सेटेलाइट सेंटर दिया। उन्होंने किशन कपूर और सुरेश कश्यप को भी विजयी बना कर भेजने की अपील लोगों से की।