• Wed. Nov 27th, 2024

35 साल के राजनैतिक जीवन की एक उपलब्धि बतायें रामलाल : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

May 12, 2019

सिर्फ़ अपने विकास तक सीमित रहे रामलाल


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

सांसद व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल द्वारा लगातार की जा रही टिप्पणियों को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि अगर जनता कांग्रेस प्रत्याशी का असली रिपोर्ट कार्ड देखे तो उसमें साफ दिखता है कि ठाकुर रामलाल अपनी पूरी राजनीति में सिर्फ “अपनों” के विकास तक सीमित रहे हैं और उनके खाते यही उपलब्धियां दर्ज हैं कि उन्होंने अपनी दलगत राजनीति की खातिर विकास के प्रोजेक्टों में अड़ंगा लगाने में कोई कसर नहीं रखी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका राजनीतिक सफर तो ठाकुर रामलाल के राजनीतिक सफर के आगे बहुत छोटा है लेकिन उन्होंने बतौर सांसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल का 35 साल का राजनीतिक सफर अपने विकास और जनता को गुमराह करने में ही गुजरा है।
सांसद अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए ठाकुर रामलाल से पूछा है कि वह अपने 35 साल के राजनीतिक सफर की एक भी बड़ी उपलब्धि इस संसदीय क्षेत्र की जनता को बताएं जिससे इस संसदीय क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए हों। अनुराग ठाकुर ने कहा ठाकुर राम लाल की एक उपलब्धि जो धरातल पर दिखती है वह यह है कि उन्होंने
अपने लाडले बेटे के लिए सैंकड़ों ट्रक चलवाए और क्षेत्र के हज़ारों युवाओं को बेरोज़गार रखा। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष ने इनके ऊपर भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी के गम्भीर आरोप लगाए हैं जिसका जवाब ये आज तक नहीं दे पा रहे हैं।उन्होंने कहा प्रदेश में उद्योग, वन व स्वास्थ्य महकमों के मंत्री रह चुकने के बावजूद तीनों क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियां शून्य रही। एक भी नामी चिकित्सा संस्थान में इस संसदीय क्षेत्र में खुलवा नहीं पाए। एक भी बड़ा उद्योग यहां स्थापित नहीं कर पाए जिसमें हिमाचली बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाता।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जब शहीदों का अपमान करती है और सेना के शौर्य पर उंगली उठाती है, तब कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल का देशभक्ति का जज्बा कहीं दिखाई नहीं देता। अनुराग ठाकुर ने कहा एक तरफ़ इनके राष्ट्रीय नेता देश के सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहते हैं,सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा में एक ईंट शहीद के नाम जैसे कार्यक्रम पर प्रश्न खड़ा करते हैं।जनता के पैसे से बनने वाले शहीद स्मारक में भ्रष्टाचार होने की बात कहते हैं। इससे कांग्रेस प्रत्याशी की मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा तीन बार लोकसभा चुनाव हार चुकने और इस बार भी हार सामने दिखने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल हताशा और निराशा के आलम के चलते अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *