• Wed. Nov 27th, 2024

श्री घागस देव में 15 मई को होगा विशाल दंगल

Byjanadmin

May 12, 2019

आज होंगी कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिताएं

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
श्री घागस देव् जी का मेला व कुश्तियों का आयोजन 15 मई को होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इसी शाम को होंगे। प्रधान कृष्ण लाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी और 14 मई को दिन में स्थानीय महिल मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए बताया कि अब सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 मई को होने वाले विशाल दंगल के समापन के उपरांत उसी शाम को होंगे। इन कार्यक्रमों में मंच संचालन इलाके के प्रशिद्ध संचालक श्याम लाल कौंडल बखूवी से निभाएंगे। इस बार कुल्लू के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की दस्तक देकर मेले की शोभा बढ़ाएगें। रविवार सुबह श्री घागस देव् जी मेला व कुश्ति कमेटी के प्रधान कृष्ण लाल सोनी व पंचायत प्रधान प्यारे लाल ठाकुर सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में उप प्रधान पिस्तु राम कौंडल ,जगदीश गुप्ता ,राकेश कपूर, कमल कपूर , रवि कपूर ,रूपलाल ठाकुर , राजेश कौंडल , रोशन लाल लकी , नरेंदर कौंडल ,संजीव नंबरदार , सुखराम भाटिया ,पवन कुमार ,रोशन लाल मस्ताना , विनोद सोनी , लाला रामजी दास ,श्याम लाल शर्मा ,नीलम शर्मा , सुरेश ठाकुर ने मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुश्ती के प्रमुख मुकाबलों की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक की। श्री घागस देव जी कमेटी की ओर से आयोजित होने वाले भारत केसरी – खिताबी मुकाबले सहित अन्य कुश्ती के प्रमुख मुकाबलों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस विशाल दंगल में हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ज मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों से पहलवाने भाग लेंगे। इसके अलावा हिमाचल केसरी कुश्तियां भी आयोजित होंगी जिसमे केवल हिमाचल के बाल पहलवान ही भाग लेगें । कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस वार पिछले वर्ष की तुलना में दंगल के लिए अधिक रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इस दंगल के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 14 मई को श्री घागस देव् जी के पूजन की रस्म की जाएगी तथा प्रसाद वितरण होगा । इसी शाम सवाल का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि 15 मई को टमक टियाला स्थल पर पगड़ी वितरण होगा। उसके बाद कुश्ती अखाड़े तक शोभायात्रा आयोजित होगी। दंगल का शुभारंभ मुख्यातिथि पंचायत प्रधान प्यारे लाल ठाकुर करेगें ।कमेटी ने सभी लोगों से दंगल में भाग लेने का आहवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *