जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जुमलों की पार्टी है भाजपा यह एक बार फिर से भाजपा के नेशनल अध्यक्ष अमित शाह बिलासपुर में साबित कर गए। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने पूरे हिमाचल से लोगों को लाने के लिए मेहनत की थी लेकिन उनकी मेहनत काम नहीं आई। यह बात बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सदर बिलासपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवम जिला कांग्रेस संयोजन समिति के सदस्य तेजस्वी शर्मा ने गत दिवस मुख्यालय पर हुई भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा कि जिला बिलासपुर की जनता ने इस रैली में नगण्य उपस्थिति दर्ज करवा कर स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस बार हमीरपुर संसदीय सीट पर जनता का फैसला कांग्रेस के पक्ष में आने वाला है। एक लाख की भीड़ जुटाने का दावा करने वाले संयोजक सकते में हैं। कुर्सियां भरने के लिए शिमला, सोलन और मंडी तक मेहनत मुश्क्त करनी पड़ी तब जाकर खाना पूर्ति हुई। मौजूदा हालात में जगह जगह अनुराग ठाकुर को जनता का गुस्सा सहना पड़ रहा है। भाजपा प्रत्याशी को जनसम्पर्क करते हुए पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार मौजूदा सरकार का पिछले पांच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड मांग रही है। समाज का हर वर्ग वादा खिलाफी का बदला लेने के लिए आतुर है और 19 मई को जनादेश यकीनन कांग्रेस के पक्ष रहेगा।