“चक्कर एवं बड़सु पंचायत में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बूथ पालक हुए कांग्रेस में शामिल
जनवक्ता डेस्क,बिलासपुर
बल्ह विधान सभा क्षेत्र में बूथ स्तर के चौथे चरण के प्रचार अभियान में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने एक बार फिर बीजेपी के खेमे में सर्जिकल स्ट्राइक की और बल्ह बीजेपी के बूथ पलकों समेत, कई दिग्गज परिवारों को कांग्रेस में शामिल करवाया।
प्रकाश चौधरी ने सोमवार को ग्राम पंचायत चक्कर चलाह, बड़सु ,दौहन्दी और नप नेर चौक के नागचला वार्ड में लोकसभा प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए बूथ स्तर की पांच नुक्कड़ सभाएं की।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सांसद रामस्वरूप हर मोर्चे में फेल हुए और जनता का रुझान आश्रय के प्रति है और बल्ह क्षेत्र में अपने भावी सांसद के प्रति कई उम्मीदें बन गयी है। सांसद महोदय पांच वर्ष गुमशुदा रहे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि बल्ह में उनके द्वारा जो दफ्तर पूर्व में खुलवाए गए , उन कार्यालयों पर बीजेपी के बल्ह विधायक से तो न तो स्टाफ लाया जा रहा और न ही उनसे भवन, आदि के टेंडर लगवाए जा रहे। जिससे बल्ह की जनता में भारी रोष है।
ग्राम पंचायत चक्कर चलाह में बिजेपी के बूथ पालक नेत्र सिंह ठाकुर ने परिवार सहित कांग्रेस का दामन थामा और बड़सु पंचायत में बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सेवानिवृत्त कैप्टन भूप सिंह सकलानी , कमल शर्मा , मान सिंह ने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस पर भरोसा जताया है और जिससे बल्ह कांग्रेस मजंबूत स्थिति में नज़र आ रही है।