• Wed. Nov 27th, 2024

अमित शाह लोगों को भोंदू समझने की भूल कर रहे हैं – बंबर ठाकुर

Byjanadmin

May 13, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
यहाँ कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पिछले दिन भाजपा नेता अमित शाह की बिलासपुर ,चंबा और नाहन की रैलियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि न जाने अमित शाह किस दुनिया में रह रहे हैं और वे हाल ही के इतिहास को भुला कर अपनी ही पार्टी के नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई गलतियाँ राहुल गांधी पर थोंप कर हिमाचल के लोगों को भोंदू समझने की भूल कर रहे हैं |
आज यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि अमित शाह जी आतंकियों व उग्रवादियों तथा पाकिस्तान से “ ईलू – इलू “ राहुल गांधी नहीं बल्कि आपके नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करते रहे हैं, जो बिना बुलाये पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ के पारिवारिक उत्सव पर उनसे गले मिल कर उन्हें मुबारकवाद देने के लिए दौड़े चले गए थे | बंबर ठाकुर ने कहा कि यदि अमित शाह को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी देश द्रोहियों के साथ “ खड़ी दिख रही “ है तो उन्हें अपना मोटा सा आंखों का चश्माँ बदलने की जरूरत है क्यूँ कि चश्में की खराबी से बहुत बार उल्टा दिखना शुरू हो जाता है |
बंबर ठाकुर ने अमित शाह को याद दिलाया कि अपनी सत्ता की भूख शांत करने के लिए कश्मीर के आतंकियों और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली पी डी पी की नेता महमूद मुफ़्ती के साथ मिल कर सरकार भाजपा ने बनाई , कांग्रेस पार्टी ने नहीं | जिसके परिणाम स्वरूप कश्मीर में उग्रवाद और वहाँ की जनता का भारत के प्रति विरोध मोदी की गलत नीतियों के कारण अब चरम सीमा पर पहुँच गया है ,जिस कारण से ही हमारे वीर –बहादुर सैनिकों को पुलवामा की घटना में अपना बलिदान देना पड़ा ,जबकि पुलवामा की दुर्घटना सरकार की अयोग्यता के कारण हुई , जिसके लिए राहुल गांधी नहीं ,मोदी उत्तरदाई हैं और यदि संसदीय चुनाव में वीर सैनिकों का प्रयोग करके अपनी पार्टी के हित में बालाकोट नहीं किया जाता तो मोदी सरकार का तो देश में नाम लेने वाला तक कोई नहीं होता | बंबर ठाकुर ने कहा कि बालाकोट की सर्जीकल स्ट्राईक भी देश में भाजपा की डूबती चुनावी नेय्या को नहीं बचा सकती | बंबर ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र द्रोहियों को राहुल गांधी नहीं बल्कि मोदी सरकार संरक्षण देती है ,जो आतंकवाद के आरोपी और जमानत पर छूटे लोगों को टिकट देकर सम्मानित करते हुए चुनाव में उम्मीदवार बनाती है | अमित शाह को बंबर ठाकुर ने बताया कि कश्मीर पिछले पाँच वर्ष से नहीं बल्कि भारत वर्ष की आजादी की बाद से ही भारत का एक अभिन्न अंग है और सदैव रहेगा | इसलिए उनकी यह बात बेतुकी लगती है कि भाजपा कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने देगी जबकि इससे पहले सारे कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी ने कभी भी कश्मीर को किसी के भी षडयंत्रों के परिणाम स्वरूप भी भारत से अलग नहीं होने दिया |
बंबर ठाकुर ने कहा कि आश्चर्य है कि जिस प्रधान अमित शाह के नेता मोदी अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल में 1500 करोड़ का देश के निर्धन लोगों के टैक्सों के रूप में बसूले गए मूल्यवान धन को व्यय करके 62 देशों के भ्रमण का शौक पूरा करता रहा , उसी पार्टी का नेता राहुल गांधी पर देश से बाहर जाने पर आपति उठा रहा है |
बंबर ठाकुर ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों का जितना लहू सीमा पर मोदी की गलत नीतियों के कारण पिछले पाँच वर्षों में बहा है उतना कांग्रेस कार्यकाल के 20 वर्षों में भी नहीं बहा था , जिस सत्य को झुठला कर अमित शाह जी आप लोगों से धोखा नहीं कर पाएंगे |
कांग्रेस नेता का कहना था कि आश्चर्य है कि 29 पार्टियों से मिल कर चुनाव लड़ने वाली अति महामिलावटी पार्टी , 18 पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी पर महामिलावट का आरोप लगा रही है | बंबर ठाकुर ने अमित शाह पर करारी चोट करते हुए कहा कि तीन वर्ष से हिमाचल के लिए 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने की भाजपा सरकार के मंत्री गडकरी ने न केवल घोषणा ही की और डी पी आर बनाने के लिए एक पैसा तक नहीं दिया जबकि भाजपा की सरकार आने से पहले निर्मित किए जा रहे फोरलेन एक्सप्रेस हाई वे का कार्य भी भाजपा सरकार ने धन उपलब्ध न करवाने के कारण पूरी तरह से ठप्प कर दिया और हजारों किसान परिवारों को उनकी अधिगृहीत भूमि का चार गुना मुवावजा देने के कानून और अपनी बार बार की घोषणाओं की बावजूद भी केवल मात्र दो गुना मुवावजा देकर उनसे भारी धोखा किया | बंबर ठाकुर का कहना था कि लोग मोदी से एयर स्ट्राईक का सबूत इसलिए मांगते हैं क्यूँ कि मोदी द्वारा सच्च बोलने का विश्वास नहीं रहा है और उनकी अधिकांश बाते हवा हवाई ही होती हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *