जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में कपाली कुंड के समीप श्रीमद् देवी भागवत महापुराण पाठ का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग दुर्गा माता की कथा कथाएं भक्त लगन और श्रद्धा से सुन रहे हैं सुंदर नगर के पंडित रूपलाल के द्वारा कथा का प्रवचन किया जा रहा है और दुर्गा माता की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जहां जहां पर भी देवी सती के अंग पर गिरे वाह वाह पर शक्ति पीठों की स्थापना हुई है उन्होंने कहा कि माता श्री नैना देवी के मंदिर में सती माता के नेत्र गिरे इसीलिए मंदिर का नाम श्री नैना देवी पड़ा जबकि ज्वालाजी में माता की जीभ. चिंतपुरनी में माता जी के चरण और ब्रजेश्वरी देवी कांगड़ा में माता जी का धड़ गिरा था जबकि मनसा देवी में माता जी का मन गिरा है और जहां जहां पर भी माता सती के अंग गिरे वही वही पर शक्ति पीठों की स्थापना हुई है पूरे ब्रहमांड के अंदर माताजी के 52 शक्तिपीठों की स्थापना हुई है जहां पर मात्र दर्शन करने से श्रद्धालुओं के दुख दर्द दूर होते हैं उन्होंने बताया की माता श्री नैना देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं के आंखों की ज्योति ठीक होती है जो भी श्रद्धालु माताजी के दरबार में चांदी के नेत्र चढ़ाते हैं माता उसकी आंखों की रोशनी ठीक कर देती है आज भी हजारों संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में चांदी के नेत्र चढ़ाते हैं ताकि उनकी आंखों की रोशनी ठीक रहे इस मौके पर जहां पर शाम के समय भजन संध्या का आयोजन किया जाता है और ब्राह्मणों को भोजन भी करवाया गया यह कथा पाठ का आयोजन स्थानीय पुजारी यशपाल अमित शर्मा और अभिषेक शर्मा के द्वारा करवाया जा रहा है