• Wed. Nov 27th, 2024

‘जिला स्तरीय एथलैटिक प्रतियोगिता में छाया हिम अकादमी विकासनगर जीते 54 मैडल’

Byjanadmin

May 13, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
अणु ग्रांऊड हमीरपुर में जिला स्तरीय एथलैटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 80 छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के लिए ये गौरव का क्षण है कि इनमें से 54 छात्रों ने विभिन्न मैडल अपने नाम किए। इसमें छात्रों ने अडंर 14,600 मीटर, 800 मीटर में गुरसिमरन से स्वर्ण तथा रिले रेस में हिम अकादमी के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया । अंडर 16 में 100 मीटर और 200 मीटर में कौस्तुभ ने स्वर्ण झटका । विद्यालय ने रिले रेस में भी स्वर्ण अपने नाम किया। 400 मीटर सीनियर में मेघना ने स्वर्ण, लाँग जंग में ईशा ने स्वर्ण, आस्था अंडर 20, 400 मीटर में स्वर्ण लक्ष्य ने शॉट पुट में स्वर्ण, तुषान ने शॉट पुट में स्वर्ण, हर्षित, तुषान, कौस्तुभ ने रिले में स्वर्ण, सुविध और लक्ष्य रिले में गोल्ड, आस्था, मेेघना, विद्षी, हविषा ने रिले में गोल्ड धनंजय लॉग जंप में कांस्य, तेंजिन 400 मीटर में रजत, खुशी, देवांशी, तमना एवम् वैशाली ने रिले में कास्य, शॉट पुट में अंडर 16 मुस्कान ने सिल्वर , 100 मीटर में हविषा ने सिल्वर, ईशा ने अंडर 20,100 मीटर में ब्रौंज, आस्था 200 मीटर में ब्रांैज, वैरोनिका ने शॉट पुट में ब्रौंज मैडल, आयुष्मान ने लाँग जंप में ब्रौंज, अनिरूद्ध 200 मीटर सिल्वर, देवांशी ने कांस्य हविषा ने 1500 मीटर में सिल्वर, निकिता सिल्वर एकता 1500 मीटर सीनियर ग्रुप मे ब्रौंज जूनियर ग्रूप में रूद्रांश ने 30 और 50 मीटर में रजत, शुभम ले लाँग जंप में रजत , पलक ने लाँग जंप मे कांस्य, कृषिव ने 40 मीटर एव 60 मीटर में ब्रौंज, विष्टि ले 60 मीटर में ब्रौंज एवं नुपूर ने लाँग जंप में रजत पदक हासिल किया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों एवं खेल विभाग के सभी अध्यापकों को इस अवसर पर बधाई दी। इस आयोजन को सफ ल बनाने के लिए खेल विभाग के अध्यापक श्री कमल, श्री पीयूष, श्रीमती गरिमा, श्रीमती सुमन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, कुमारी रिंपी, श्री जिम्मी, श्री पियूष शर्मा, श्री रिषभ डोगरा बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *