• Wed. Nov 27th, 2024

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों मोर्चों पर मोदी सरकार की उपलब्धियों का जलवा दिखा: धूमल

Byjanadmin

May 13, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज घुमारवीं व झंडुता विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों मोर्चों पर मोदी सरकार की 5 साल की उपलब्धियों का जलवा दिख रहा है। उन्होंने कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अगर आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी -मोदी के नारे गूंज रहे हैं तो इसकी वजह साफ है कि मोदी जी ने हर वर्ग का दिल जीता है और भारत को शिखर पर ले जाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।
प्रो. धूमल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश को एशिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा आर्थिक मोर्चे पर वर्ष 2014 में भारत दुनिया में 11वें स्थान पर था और अब पांचवें स्थान पर आ गया है। मोदी जी के हाथ में एक बार फिर से देश की कमान आने पर 2025 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में पहले तीन नंबर पर आ जाएगा। उन्होंने कहा देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ आधार देने के अलावा मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने सामरिक और वैज्ञानिक क्षेत्र में भी अपनी पताका पूरी दुनिया में फहराई है।

प्रो. धूमल ने कहा कि देश में लंबे अरसे तक शासन करने वाली कांग्रेस सरकारों ने लोगों को धर्म ,जाति , वर्ग के आधार पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन इन सब चीजों से ऊपर उठकर बिना किसी की राजनीतिक विचारधारा पूछे , केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब व आम आदमी को फोकस में रखकर न केवल क्रांतिकारी कल्याणकारी योजनाएं बनाई बल्कि पूरी मुस्तैदी से उन्हें अमलीजामा पहना कर लोगों की जिंदगी में भी बदलाव लाया है।
उन्होंने कहा अगले 3 महीनों के अंदर हिमाचल प्रदेश में भी कोई गरीब परिवार ऐसी नहीं रहेगा, जिसके घर में गैस सिलेंडर और चूल्हा नहीं होगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को भी 80 साल से कम करके 70 साल किया है और डेढ़ हजार रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस गरीब व्यक्ति को अपनेेेे वोट बैंक के रूप मेंं देखती व इस्तेमाल करती आई है जबकि भाजपा ने गरीब आदमी के कल्याण को अपने एजेंडे में पहले स्थान पर रखा है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार ने न केवल महंगाई पर अंकुश लगाया है बल्कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में जो दालों के रेट आसमान छू गए थे , उन्हें फिर से गरीब की थाली का हिस्सा बनाया है । उन्होंने कहा कई साल पहले कांग्रेस ने अपनी चुनावी नारों में देश की जनता को रोटी ,कपड़ा और मकान देने का वायदा किया था लेकिन केंद्र में कई बार कांग्रेस की सरकारें सत्तासीन रहने के बावजूद कांग्रेस ने इस नारे को हकीकत में बदलने का कोई प्रयास नहीं किया लेकिन मोदी सरकार ने इन 5 सालों के दौरान देश के लाखों गरीब व जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया करवाया है । उन्होंने कहा वन रैंक वन पेंशन के नाम पर कांग्रेस सरकारों ने पूर्व सैनिकों के साथ छल किया लेकिन मोदी सरकार ने अपने इस वायदे को पूरा करके अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति का सबूत दिया है। इन जनसभाओं में घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग, झंडुत्ता के विधायक जीत राम कटवाल, घुमारवीं के मंडल भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *