जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिप्र भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सदर युवा नेता रूप लाल ठाकुर ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि बिलासपुर में रविवार को लुहणु मैदान में हुई भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली भाजपा कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार कर गई। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सबसे छोटे जिले में अपार भीड़ को दे ाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बांछे खिल गई। अपने भाषण में अमित शाह ने जहां रैली की सफलता का श्रेय छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता को दिया वहीं कुशल प्रबंधन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी। शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को संभाल रहे हैं, बिलासपुर ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि इस बार अनुराग को दिल्ली पहुंचाने की जिम्मेवारी पूरी संसदीय क्षेत्र की जनता की है जबकि उन्हें बड़ा नेता बनाने की जिम्मेवारी शाह की है। ऊर्जावान इस भाषण से हर कार्यकर्ता और नेता गदगद था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दुश्मन देश पाकिस्तान को करारा जबाव देकर दिखा दिया कि बड़े फैसले लेने के लिए 56 इंच काम आता है। क्योंकि जब कोई बात से नहीं मानता है तो उसे समझाने के लिए और भी तरीके होते हैं। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि चिलचिलाती धूप में मातृशक्ति का अपार संख्या में रैली स्थल तक पहुंचना दर्शाता है कि केंद्र में मोदी सरकार को एक बार फिर दुनिया देखना चाहती है तथा मातृशक्ति के यह साबित भी कर दिया कि अनुराग ठाकुर यहां से भारी बहुमत से विजयी होंगे और विजयी पताका नरेंद्र मोदी की होगी। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि विपक्ष दल कांग्रेस के पास न तो नेता और न ही सही नेतृत्व, ऐसे में जनता ने पूरे प्रदेश की चारों सीटों को एक बार फिर से भाजपा की झोली में डालने का मन बना लिया है।