सुरेश कश्यप को जिता कर संसद में भेजना सैनिकों का सम्मान
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल के सोलन में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेसी अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन जब उनके पूर्वजों के कार्यकाल में हुए कामों का हिसाब मांगो तो जवाब कुछ भी नहीं मिलता है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार जमानत पर हैं और हर रोज उन्हें गालियां देते हैं। नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर है। कांग्रेस ने पिछले दस साल के शासन में देश की विकास दर को पांच प्रतिशत पर ला दिया, जबकि महंगाई दर को दस प्रतिशत तक पहुंचा दिया था। अब पिछले पांच सालों में विकास दर तेजी से बढ़ी है और महंगाई दर कम हुई है। उन्होंने कहा कि सुरेश कश्यप को जिता कर संसद में भेजना है और यह सैनिकों का सम्मान होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति वोट कटुआ पार्टी के तौर पर बन गई है। 23 मई को इसका जवाब कांग्रेस के लोगों को मिल जाएगा। यह कांग्रेसी भी जान चुके हैं कि चुनाव का परिणाम क्या होगा लेकिन सभी कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी है कि वे बिना कोई ढील छोड़े सभी घरों तक पहुंचें। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय समेत अन्य नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।