• Wed. Nov 27th, 2024

शिमला के ग्रैंड होटल में भीषण आग

Byjanadmin

May 13, 2019

करीब 20 लाख के नुकसान का अनुमान

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
केंद्र सरकार के अतिथि गृह और 190 साल पुराने ऐतिहासिक ग्रैंड होटल में भीषण आग से करीब 20 लाख के नुकसान का अनुमान है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अंग्रेजों ने 1829 में यह भवन बनाया था। पिछले सात महीनों से मायो ब्लॉक में जीर्णोद्धार का काम चल रहा था, इसलिए यहां अतिथियों को नहीं ठहराया गया था। उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे। नगर निगम आयुक्त पंकज राय, सेना की राजपूत रेजिमेंट, जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में आग बुझाने का कार्य किया गया और आग को फैलने से रोका। उपायुक्त ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी है, जो पांच दिनों में रिपोर्ट देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *