• Wed. Nov 27th, 2024

आर्मी व बीआरओ के लिए लेह सप्लाई करेगी जेएस कार्गो

Byjanadmin

May 13, 2019

तीन हजार ट्रक दुर्गम रास्तो पर करेंगे ढुलाई

छह माह में तीस हजार टन मैटीरियल की बारह हजार फ़ीट पर होगी आपूर्ति

जनवक्ता ब्यूरो, सुंदरनगर
अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रो से हो कर लेह में आर्मी व बीआरओ के लिए सुंदरनगर की जेएस कार्गो फर्म शीघ्र ही माल की ढुलाई शुरू करने जा रही है। छह माह में तीस हजार टन मैटीरियल की आपूर्ति तकरीबन बारह हजार पाच सो फ़ीट पर लगभग तीन हजार ट्रको के माध्यम से होगी। यह जानकारी देते हुए जे.एस.कार्गो के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्वजीत सिंह व प्रबन्धक भूप सिंह सैनी ने बताया कि पिछले अठारह वर्षो से जे.एस कार्गो अति दुर्गम रास्तो से भारतीय सेना, बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के लिए मशीनरी,सीमेंट,सरिया,तारकोल व जरूरी सामान देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से ढुलाई करती आ रही है।इस ढुलाई के कार्य को मई माह से अक्तूबर माह की तय समय अवधि में पूरा करना होता है।यह बेहद ही जोखिम पूर्ण कार्य है क्योंकि बर्फबारी,बरसात ,लेंड स्लाईड व ऊँचे तंग रास्तो के चलते हमेशा वाहन चालको की जान जोखिम में होती है। अक्सर विपरीत परिस्तिथियों में वाहन व चालक फस जाते है।लेकिन उनके साथ जुड़े सेकड़ो ऑप्रेटर व चालक पिछले दो दशको से इस चेलेंज को देश हित में बखूबी निभाते आ रहे है।रविवार को विशेष पूजा अर्चना उपरांत इस कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर धनोटू ट्रक यूनियन के प्रधान करतार सिंह,ट्रक यूनियन नेरचौक के प्रधान अजय ठाकुर,दलीप चौधरी,सुरेन्द्र शर्मा,हतिंद्र,राजेश शर्मा, अजय सैनी,कर्म चन्द विभिन्न क्षेत्रो से आए हुए ट्रक ऑप्रेटर ,चालक व अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *